कोहरे के कारण विजिबिलिटी रही कम मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रही। धूप न निकलने की वजह से भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पहाड़ों से होकर आ रही बर्फीली हवा के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं। अगले तीन दिन तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी के बाद वहां से होकर आ रही बर्फीली हवा की वजह से मैदानी इलाकों में गलन भरी सर्दी पड़ रही है। कोहरे और धुंध के कारण भी गलन भरी सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं हैं।
मौसम के साप्ताहिक ग्राफ पर नजर डाले तो इस सीजन में पिछले तीन दिनों से निम्नतम तापमान काफी तेजी से गोता लगा रहा है। वहीं अधिकतम तापमान का ग्राफ दो दिन से स्थिर अवस्था में बना हुआ है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस जाते ही बनारस पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में आ चुका था। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मौसम काफी शुष्क बना हुआ है। अगले तीन दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल शीतलहर की चपेट में रहेगा।