बारिश ने बदला मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है। तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा पड़ने लगा है जिससे सुबह और शाम विजबिल्टी कम हुई है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में शीत लहर चलने लगी है, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है। वहीं गुरुवार सुबह से शुरू ही बारिश ने मौसम को और बदल दिया है। ठंड बढ़ गई है और लोग आग तापते देखे जा सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है। तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा पड़ने लगा है जिससे सुबह और शाम विजबिल्टी कम हुई है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में शीत लहर चलने लगी है, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है। वहीं गुरुवार सुबह से शुरू ही बारिश ने मौसम को और बदल दिया है। ठंड बढ़ गई है और लोग आग तापते देखे जा सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
IMD का इन जिलों में Orange Alert पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में IMD ने प्रदेश के 12 जिलों वाराणसी, चंदौली, भदोहीं, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, अम्बेडकरनगर और गोरखपुर में Orange Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में अगले कुछ घंटों में 5 से 15 मिलीमीटर बारिश का Forecast है, साथ ही इन इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं भी चल सकती हैं जो शीत लहर का रूप ले लेंगी। इसके अलावा पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज सहित 38 जिलों में IMD ने Yellow Alert घोषित किया है।
Varanasi Today Weather आईएमडी की लोकल वेबसाइट के अनुसार Varanasi में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। वाराणसी में सुबह 5 बजे से ही बारिश हो रही है। IMD के अनुसार दिन भर बदल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी। सुबह 7 बजे वाराणसी का तापमान 17 डिग्री था और हवाएं 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश के साथ चल रहीं थीं।
Varanasi में AQI लेवल में आया सुधार दिवाली के दिन से खराब चल रही शहर की हवा को बारिश के बाद राहत मिली है। शहर के 5 AQI स्टेशंस में से दो की हवा मॉडरेट लेवल पर पहुंच गई है। इसमें अर्दली बाजार का AQI 99 और बीएचयू का 95 के स्तर पर AQI पहुंच गया है। इसके अलावा भेलूपुर, मलदहिया और निराला नगर में अभी भी हवा खराब है और यहां AQI क्रमशः 129, 142 और 124 है।