टेक्नेक्स के आगामी संस्करण की कुछ उल्लेखनीय विशेषताएं विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के पूरे स्पेक्ट्रम से संबंधित घटनाओं में शामिल हैं। इस बार डिडिएर क्वेलोज (नोबेल पुरस्कार विजेता, 2019), अरिजीत पसायत (पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज) जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों के थिंक-टॉक्स का आयोजन किया जाएगा वहीं, कैथरीन गन (ब्रिटिश पूर्व अनुवादक और व्हिसलब्लोअर) द्वारा छात्रों के नव कौशल को सुधारने और उन्हें सिखाने में मदद करने के लिए ज्ञानवर्धक कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। बॉलीवुड के लोकप्रिय संगीतकार जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम भी इस टेक्नेक्स के आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र रहेगा।
संस्थान के छात्र मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर बी.एन. राय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के प्रमुख अंकुर वर्मा ने बताया कि टेक्नेक्स छात्रों में रचनात्मका का संचार करता है। साथ ही छात्रों के भीतर टीम भावना और जुनून को प्रोत्साहन मिलता है।