वाराणसी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के निदेशक प्रो प्रमोद कुमार जैन ने संस्थान के खिलाड़ियों और विशिष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समारोह को रंगीन बना दिया।
शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संस्थान के जिमखाना मैदान एवं प्रशासनिक प्रखंड में निदेशक प्रो प्रमोद कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कार्यालय, खेल-कूद और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को निदेशक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके तहत दिसंबर में आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित हुई इंटर आईआईटी कर्मचारी खेल-कूद प्रतियोगिता-2018 में एथलेटिक्स में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले बिपिन कुमार सिंह (जैवलीन थ्रो और डिस्कस थ्रो), कांस्य पदक विजेता डॉ निखिल साबू (जैवलिन थ्रो), रजत पदक विजेता राजकुमार तिवारी (लंबी कूद) को सम्मानित किया। साथ ही, रजत पदक विजेता वॉलीबाल टीम और बैडमिंटन टीम, कांस्य पदक विजेता टेबल टेनिस (महिला) टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक विजेता पारस सोनोवाल, आकाश अग्रवाल, रजत पदक विजेता पीयूष अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा, कांस्य पदक विजेता पवन कुमार, मुद्दसिर फजल, बाधा दौड़ में रजत पदक विजेता नितिश कुमार, कांस्य विजेता हॉकी टीम, रजत पदक विजेता बास्केटबॉल टीम (महिला) को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त संस्थान के गैर शिक्षण मिनिस्टिरियल वर्ग में प्रेस एवं प्रचार प्रकोष्ठ और संपदा कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कनिष्ठ सहायक उत्कर्ष श्रीवास्तव और गैर शिक्षण तकनीकी वर्ग में मेटलर्जीकल विभाग में कार्यरत टेक्निकल अधीक्षक कामता प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठातागण प्रो एके त्रिपाठी, प्रो एएसके सिन्हा, प्रो राजीव प्रकाश, कुलसचिव डॉ एसपी माथुर, प्रो एलपी सिंह, प्रो एसपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर संस्थान के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, समूह गान, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधीष्ठाता, छात्र कार्य, प्रो बीएन राय ने किया।