इसी दौरान शताब्दी कृषि भवन में सोलो इंस्ट्रूमेंटल इवेंट ‘ संलयन ‘ के प्रीलिम्स हुए जिसमे सभी कलाकारों ने अपने-अपने इंस्ट्रूमेंट से अपना हुनर दिखाया। इस इवेंट को जज करने के लिए शशांक दीक्षित और रोब्बी जोसफ वह उपस्थित थे। सोलो वोकल संगीत इवेंट ‘ सुर ‘ का भी पहला राउंड कल आयोजित किया गया था जिसमे सारे प्रतिभागियों ने अपने मधुर संगीत से जजों को बहुत प्रभावित किया। इस इवेंट को जज करने के लिए मोहित धोबल और आकांशा ग्रोवर मौजूद थे।
काशीयात्रा में पहली बार आयोजित किया जा रहा इंटरनेशनल कार्निवाल में अलेक्सांद्रो वास्ता और मारिओ गोंज़ाल्विज़ सेरेनो ने धूम मचा दी। इसके बाद इंटरनेशनल हिप हॉप चैम्पीयनशिप का आयोजन किया गया था। इसके बाद राजपुताना ग्राउंड में स्ट्रीट डांस कॉम्पटीशन आयोजित गया था जिसे देखने के लिए लोगो का मजमा जुट गया।
इसके बाद शाम को इंडिया के प्रसिद्ध बैंड ‘ द लोकल ट्रैन ‘ ने धूम मचा दी। टेक्नोलॉजी ग्राउंड में आयोजित इस इवेंट को देखने के लिए लोग हज़ारो की संख्या में एकत्रित हुए थे। इसके बाद शाम को और रोमांचक और धमाकेदार ‘ ऋत्विज ‘ डीजे ने बना दिया। ‘हम तो उड गए ‘ गाने ने सबको को मोहित कर लिया। काशीयात्रा का पहला दिन बहुत ही रोमांचित और शानदार रहा।