वाराणसी

IIT BHU Kashi Yatra-2020:दूसरा दिन रॉक बैंड्स पर थिरके युवा, डीजे अनइवेन ने मचाया धमाल

-बॉलीवुड कोरियोग्राफर रोहित चावला और राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता इशा दांग की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए

वाराणसीJan 18, 2020 / 07:48 pm

Ajay Chaturvedi

आईआईटी बीएचयू का सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा-2020

वाराणसी. IIT BHU Annual Cultural Festival Kashi Yatra-2020 का दूसरा दिन भी उमंग और उल्लास से भरा रहा। सभी छात्र-छात्राएं अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ भाग लेते नज़र आए। सोलो-डांस की इस प्रतियोगिता को बॉलीवुड कोरियोग्राफर रोहित चावला और राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता इशा दांग की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिया। इतना ही नहीं काशीयात्रा के बहुप्रसिद्ध बैंड कम्पटीशन ‘ क्रॉसविंड्ज़’ में देश भर से आए हुए रॉक बैंड्स ने प्रतियोगिता में रोमांच भर दिया। काशी यात्रा की दूसरी निशा का समापन अंत फ्यूज़न नाईट के साथ हुआ, जिसमे इटली के मशहूर डीजे अनइवेन ने परफॉर्म किया जिस पर युवा छात्र-छात्राएं जमकर झूमे।
ये भी पढें- IIT BHU का वार्षिकोत्सव काशीयात्रा- 2020: द लोकल ट्रैन और ऋत्विज ने मचाई धूम

IMAGE CREDIT: patrika
वैसे सुबह से ही राजपुताना ग्राउंड्स में नृत्य व शताब्दी कृषि भवन में संगीत एवं कला की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपने हुनर का प्रदर्शन करने में जुट गए थे।
टूलिका (कला) के अंतर्गत रैपिड मैराथन प्रतियोगिता बहुत रोमांचक रही। विमल चंद्रन और रेनू खेड़ा इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। रंग-मंच नामक प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने बेहतरीन स्टेज-प्ले का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आई आई टी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी जैसे विख्यात कॉलेजों से आई 13 टीम और 100 छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में राजेश खट्टर, मनीष जोशी और असीमा भट्ट निर्णायक गण रहे।
आईआईटी बीएचयू का सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा-2020
IMAGE CREDIT: patrika
नृत्य में कट-अ-रग नामक प्रतियोगिता के प्रीलिम्स एवं फाइनल राउंड हुए। सोलो-डांस की इस प्रतियोगिता को बॉलीवुड कोरियोग्राफर रोहित चावला और राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता इशा दांग ने जज किया। इसमें देश भर के कॉलेज से 150 प्रतियोगियों ने अपना हुनर दिखाया।
पहले दिन संवाद (साहित्यिक ) के भी फाइनल राउंड्स आयोजित हुए जिसमे हिनखोज में अक्षय आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं तर्कसंगत में यशस्विनी शुक्ल और विख्यात द्विवेदी ने बाजी मारी। इंटरनेशनल कार्निवाल के अंतर्गत स्पेन के विश्वविख्यात बोर्जा और रेड लामा बंद ने परफॉर्म कर लोगो का खूब मनोरंजन किया।
आईआईटी बीएचयू का सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा-2020
IMAGE CREDIT: patrika
बीएचयू के (ऐडीवी ग्राउंड्स ) में काशीयात्रा के बहुप्रसिद्ध बैंड कम्पटीशन ‘ क्रॉसविंड्ज़ ‘ का आयोजन हुआ। देश भर से आये हुए रॉक बैंड्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। स्टिंग्स द बैंड से शशांक दीक्षित और रोब्बी जोसफ इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।
कॉमेडी नाईट में शभी दर्शकों ने मशहूर भारतीय हास्य कलाकार जाखिर खान के चुटकुलों पर जमकर ठहाके लगाए। काशीयात्रा के दूसरे दिवस का अंत फ्यूज़न नाईट के साथ हुआ, जिसमे इटली के मशहूर डीजे अनइवेन ने परफॉर्म किया। सभी दर्शक डीजे की धुनों पर जमकर नाचे। अब रविवार को काशीयात्रा का समापन होगा।

Hindi News / Varanasi / IIT BHU Kashi Yatra-2020:दूसरा दिन रॉक बैंड्स पर थिरके युवा, डीजे अनइवेन ने मचाया धमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.