ये भी पढें- IIT BHU का वार्षिकोत्सव काशीयात्रा- 2020: द लोकल ट्रैन और ऋत्विज ने मचाई धूम IMAGE CREDIT: patrika वैसे सुबह से ही राजपुताना ग्राउंड्स में नृत्य व शताब्दी कृषि भवन में संगीत एवं कला की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपने हुनर का प्रदर्शन करने में जुट गए थे।
टूलिका (कला) के अंतर्गत रैपिड मैराथन प्रतियोगिता बहुत रोमांचक रही। विमल चंद्रन और रेनू खेड़ा इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। रंग-मंच नामक प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने बेहतरीन स्टेज-प्ले का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आई आई टी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी जैसे विख्यात कॉलेजों से आई 13 टीम और 100 छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में राजेश खट्टर, मनीष जोशी और असीमा भट्ट निर्णायक गण रहे।
पहले दिन संवाद (साहित्यिक ) के भी फाइनल राउंड्स आयोजित हुए जिसमे हिनखोज में अक्षय आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं तर्कसंगत में यशस्विनी शुक्ल और विख्यात द्विवेदी ने बाजी मारी। इंटरनेशनल कार्निवाल के अंतर्गत स्पेन के विश्वविख्यात बोर्जा और रेड लामा बंद ने परफॉर्म कर लोगो का खूब मनोरंजन किया।
कॉमेडी नाईट में शभी दर्शकों ने मशहूर भारतीय हास्य कलाकार जाखिर खान के चुटकुलों पर जमकर ठहाके लगाए। काशीयात्रा के दूसरे दिवस का अंत फ्यूज़न नाईट के साथ हुआ, जिसमे इटली के मशहूर डीजे अनइवेन ने परफॉर्म किया। सभी दर्शक डीजे की धुनों पर जमकर नाचे। अब रविवार को काशीयात्रा का समापन होगा।