पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वीवीआईपी माना जाता है यहां पर हजारो करोड़ रुपये की विकास योजना चल रही है। बनारस में ही १५ मई को फ्लाईओवर हादसे के चलते १५ लोगों की जान चली गयी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर आये थे और सीएम योगी ने जिलाधिकारी समेत दो अधिकारी को हटाने का संकेत दिया था लेकिन एक संगठन से जुड़े मंत्री के चलते ऐसा नहीं हो पाया था। शनिवार को जब कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास की सड़क नहीं बनने पर खुद ही फावड़ा चलाने लगे थे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि बेटे की शादी के लिए 24 जून को प्रीतिभोज रखा गया है और दो माह पहले ही जिलाधिकारी से लेकर अन्य लोगों से सड़क बनवाने को कहा था लेकिन सड़क नहीं बनायी गयी। खास बात है कि अमित शाह, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत अन्य मंत्री व विधायक को प्रीतिभोज के लिए आमंत्रण दिया गया है इसके बाद भी सड़क नहीं बनायी गयी। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस के जिलाधिकारी को हटा दिया है।
यह भी पढ़े:-कैबिनेट मंत्री के फावड़ा चलाने के बाद सुभासपा ने कहा सीएम योगी सरकार करा रही अपनी किरकिरी
यह भी पढ़े:-कैबिनेट मंत्री के फावड़ा चलाने के बाद सुभासपा ने कहा सीएम योगी सरकार करा रही अपनी किरकिरी
कानपुर के चर्चित जिलाधिकारी को बनाया गया बनारस का डीएम
कानपुर नगर के चर्चित जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को बनारस का डीएम बनाया गया है। बनारस के पूर्व डीएम रहे योगेश्वर राम मिश्रा की तैनाती हुए डेढ़ साल का समय हो गया था जबकि साल भर से अधिक समय तक तैनात रहे डीएम सुरन्द्र सिंह को बनारस भेजा गया है। सुरेन्द्र सिंह भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल में ही बीजेपी सभासदो ने सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और कई बार सीएम योगी से शिकायत की गयी थी इसके बाद कानपुर से सुरेन्द्र सिंह का तबादल करके बनारस का डीएम बनाया गया है।
यह भी पढ़े:-बारिश के लिए करायी गयी मेंढक और मेंढकी की शादी, हुआ ऐसा की सभी रह गये दंग
कानपुर नगर के चर्चित जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को बनारस का डीएम बनाया गया है। बनारस के पूर्व डीएम रहे योगेश्वर राम मिश्रा की तैनाती हुए डेढ़ साल का समय हो गया था जबकि साल भर से अधिक समय तक तैनात रहे डीएम सुरन्द्र सिंह को बनारस भेजा गया है। सुरेन्द्र सिंह भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल में ही बीजेपी सभासदो ने सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और कई बार सीएम योगी से शिकायत की गयी थी इसके बाद कानपुर से सुरेन्द्र सिंह का तबादल करके बनारस का डीएम बनाया गया है।
यह भी पढ़े:-बारिश के लिए करायी गयी मेंढक और मेंढकी की शादी, हुआ ऐसा की सभी रह गये दंग