कैंट थाना क्षेत्र के पहडिय़ा पर विशाल का पैतुक मकान है। मकान के सामने धरना दे रहे विशाल ने कहा कि उसने 15 माह पहले लव मैरिज कर लिया था और घर से चला गया था इसके बाद वापस घर लौटा हूं तो बड़े पिता राजेन्द्र राना हम लोगों को अंदर जान नहीं दे रहे हैं। विशाल का आरोप है कि बड़े पिता हमारी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी से भी हम लोग गुहार लगा चुके हैं। विशाल का दावा है कि उसके पिता महेन्द्र राना ने एसीएम चतुर्थ के सामने लिखित बयान दिया था कि वह अपने बेटे व बहू को घर लाना चाहते हैं इसके बाद भी बड़े पिता ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया है। विशाल ने कहा कि बड़े पिता जी मेरे पिता की सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा। तब तक परिवार के साथ अनशन पर बैठे रहेेंगे।
यह भी पढ़े:-बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी करने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट, पूर्व सांसद के मॉल के अतिक्रमण को कराया जमीदोज
यह भी पढ़े:-बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी करने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट, पूर्व सांसद के मॉल के अतिक्रमण को कराया जमीदोज