वाराणसी

लव मैरिज करने की मिली सजा, बड़े पिता ने धर से ही निकाला

पति, पत्नी व बच्चे के साथ धरने पर बैठा परिवार, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीOct 14, 2019 / 07:11 pm

Devesh Singh

protest

वाराणसी. लव मैरिज करने की सजा मिली कि बड़े पापा ने घर से ही निकाल दिया। शादी के १५ माह बाद बेटा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ घर पहुंचा तो उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इससे नाराज होकर बेटा अपने परिवार के साथ घर के सामने ही अनशन पर बैठ गया है।
यह भी पढ़े:-शरीर में बनवाया है टैटू तो यहां नहीं मिलेगी नौकरी
कैंट थाना क्षेत्र के पहडिय़ा पर विशाल का पैतुक मकान है। मकान के सामने धरना दे रहे विशाल ने कहा कि उसने 15 माह पहले लव मैरिज कर लिया था और घर से चला गया था इसके बाद वापस घर लौटा हूं तो बड़े पिता राजेन्द्र राना हम लोगों को अंदर जान नहीं दे रहे हैं। विशाल का आरोप है कि बड़े पिता हमारी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी से भी हम लोग गुहार लगा चुके हैं। विशाल का दावा है कि उसके पिता महेन्द्र राना ने एसीएम चतुर्थ के सामने लिखित बयान दिया था कि वह अपने बेटे व बहू को घर लाना चाहते हैं इसके बाद भी बड़े पिता ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया है। विशाल ने कहा कि बड़े पिता जी मेरे पिता की सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा। तब तक परिवार के साथ अनशन पर बैठे रहेेंगे।
यह भी पढ़े:-बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी करने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट, पूर्व सांसद के मॉल के अतिक्रमण को कराया जमीदोज

Hindi News / Varanasi / लव मैरिज करने की मिली सजा, बड़े पिता ने धर से ही निकाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.