वाराणसी

घर बैठे आधार को बैंक अकाउंट से एैसे लिंक करें, ये है आसान तरीका

21 मार्च 2021 तक आधार बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का बैंकों को मिला है निर्देश

वाराणसीNov 12, 2020 / 08:26 pm

रफतउद्दीन फरीद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. वित्त मंत्री द्वारा बैंकों का बैंक अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ने का निर्देश दिये जाने के बाद यह साफ हो गया है कि बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। पर इसके लिये बैंक जाना पड़े ये जरूरी नहीं। हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे याबिना बैंक जाए आप अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैंं। 21 मार्च 2021 तक सभी बैंक खातों को आधर नंबर से जोड़ने के लिये बैंकों को निर्देश दिये गए हैं।


सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी में आधार कार्ड अनिवार्य है। एैसे में आधार कार्ड लिंक होने से सब्सिडी समय से सीधे खाते में आ जाती है। एलपीजी गैस की सब्सिडी हो या फिर पेंशन की रकम सब सीधे अकाउंट में आती है। पर इसके लिये आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।


आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराने के लिये एक जरिया है कि आप बैंक में आकर मैन्युअल तरीके से काउंटर पर अपना आधार नंबर अपने बैक अकाउंट से लिंक करा लें। पर इसके लिये आपको लम्बी लाइन में भी खड़ा होना पड़ सकता है और इसके लिये घंटों इंतजार भी करना पड़ सकता है। लेकिन आधार को लिंक करना घर बैठे ऑनलाइन और एटीएम के जरिये भी मुमकिन है। कुछ आसान से स्टेप फाॅलो कर आप अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।


एसबीआई ग्राहक एैसे लिंक करें आधार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को बैंक अकाउंट से आधार लिंक करना है तो वो सीधे अपने बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर इसे कर सकते हैं। इसके लिये बस कुछ आसान से स्टेप फाॅलो करने होंगे। इसके लिये जरूरी है कि आप का इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो। SBI की वेबसाइट पर लाॅगइन कर My Account पर जाएं। अब Link Your Adhar Number क्लिक करें। अकाउंट नंबर, आधार नंबर इंटर कर सबमिट करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखिर के दो डिजिट दिखेंगे। इसके बाद मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर दी जाएगी।


ATM के जरिये बैंक अकाउंट से लिंक करें आधार

Hindi News / Varanasi / घर बैठे आधार को बैंक अकाउंट से एैसे लिंक करें, ये है आसान तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.