वाराणसी

अब घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, होने जा रहा है बड़ा बदलाव, Driving License Online Apply ऐसे करें

सरकार परिवहन से जुड़ी 16 सुविधाओं को करने जा रही है ऑनलाइन
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning DL Online) बनवाने वालों को होगी सबसे बड़ी सहूलियत
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन (Driving License Online Apply) बनवाना अब होगा और भी आसान

वाराणसीFeb 03, 2021 / 12:56 pm

रफतउद्दीन फरीद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. गाड़ी चलाना सीख चुके हैं या फिर नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो उसके पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवा लें। Motor Vihicle Act के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिन लोगों को गाड़ी चलानी आती है लेकिन उन्होंने अब तक लाइसेंस नहीं बनवाया है उनके लिये गुड न्यूज है। अब लाइसेंस बनवाने के लिये परिवहन कार्यालय (RTO Office) के चक्कर नहीं लगान पड़ेंगे। अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाया (Driving Licence online Apply) जा सकेगा। सरकार इसी महीने से इसकी शुरुआत कर सकती है।


सरकार परिवहन से जुड़ी 16 सुविधाओं के लिये ऑनलाइन सेवा शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत इसी महीने से होने की उम्मीद है। इसके तहत जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जाएगी। लर्निंग डीएल बनवाने के लिये आरटीओ कार्यालय जाकर परीक्षा देने से छुटकारा मिल जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस के लिये होने वाली परीक्षा ((Driving Licence Test Onloine) घर बैठे ही ऑनलाइन कराने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में सभी आरटीओ कार्यालयों से सुझाव और आपत्ति मांगी गई है। वाराणसी के के एआरटीओ सर्वेच चतुर्वेदी ने मीडिया से बताया है कि सिर्फ सुझाव और आपत्ति मांगी गई है, हालांकि किसी तरह का आदेश आने से उन्होंने इनकार किया है।


अभी तक परिवहन विभाग की जो 24 सेवाएं ऑनलाइन हैं उनमें ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, नवीनीकरण (Driving Licence Renewal) और पंजीकरण व एड्रेस चेंज जैसी सुविधाएं शामिल हैं। वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा तो है, लेकिन लर्निंग लाइसेंस के लिये आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा देनी होती है, जिसके लिये परिवहन विभाग जाना पड़ता है। अब इसे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कराने की योजना है।


आधार कार्ड वेरिफिकेशन कराना होगा

सरकार की ओर से जिन 16 सुविधाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी है उसका लाभ लेने के लिये आधार कार्ड का वेरिफिकेशन (Adhaar Card Verification) कराना जरूरी होगा। उपभोक्ताओं को परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड प्रमाणित करना होगा। आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन के लिये शायद और किसी प्रमाण पत्र की जरूरत न पड़े। इसके बारे में भी सेवाओं की शुरुआत होने पर खुलासा हो जाएगा। आधार कार्ड में एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम समेत सारी जानकारियां होती हैं।


ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें

Hindi News / Varanasi / अब घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, होने जा रहा है बड़ा बदलाव, Driving License Online Apply ऐसे करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.