एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई निगरानी
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए टीम गठित की गई है। गौरतलब है कि वाराणसी से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट्स संचालित होती हैं। चूंकि कर्नाटक और गुजरात में एचएमपीवी संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसलिए इन राज्यों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें
HMPV वायरस के बाद सामने आया एक और फ्लू, NHM ने जारी की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
स्वास्थ्य महकमे ने डॉक्टरों की टीम गठित कर दी है और संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। अब शासनस्तर से विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है। सीएमओ ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है। अस्पतालों में जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं।सावधानी और बचाव के सुझाव
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोना, साफ-सफाई रखना और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना संक्रमण के खतरे को कम कर सकता है। यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह भी पढ़ें