युवक दोस्त से मिल कर लौट रहा था घर दुरघटना में घायल अखिल खन्ना के मामा विमल कपूर ने सिगरा पुलिस को बताया की 20 जून की रात लगभग साढ़े दस से 11:20 के बीच उनका भांजा अखिल खन्ना अपने परिचित पार्थ खन्ना के अवध बिहार होटल महमूरगंज से स्कूटी से घर लौट रहा था कि महमूरगंज के पास विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार ने जोर की टक्कर मार दी। दुर्घटना में अखिल को गम्भीर चोटे आई हैं। वो मौके पर गिरकर बहोश हो गया था. अस्पताल में अखिल खन्ना की स्थिति गंम्भीर बनी हुई है।