सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ा किराया विमानों में फ्लैक्सी फेयर सिस्टम लागू है, जैसे-जैसे सीटें बुक होती जाती हैं किराया भी बढ़ता जाता है। दिल्ली से वाराणसी के बीच आने वाले विमानों का रोजाना संचालन होता है। धनतेरस के दिन दिल्ली से वाराणसी आने का किराया 9000 से 20 हजार रुपये तक रहा। जबकि सामान्य दिनों में इस रुट पर किराया 3500 से 5000 रुपये तक होता है। इसी तरह मुंबई से वाराणसी मार्ग पर छह विमान संचालित हैं। दो नवंबर को इस रुट पर किराया 11 से 22 हजार रुपए तक रहा। सामान्य दिनों में इस रुट का किराया पांच से आठ हजार रुपए रहता है। कोलकाता से वाराणसी के बीच संचालित होने वाले विमानों का किराया सामान्य दिनों में तीन से चार हजार रुपये होता है, जो कि त्योहार के सीजन में बढ़कर 20 हजार तक पहुंच गया है। अहमदाबाद से वाराणसी के बीच आने वाली फ्लाइट्स का किराया पांच से आठ हजार रुपये से बढ़कर भी 11 से 22 हजार रुपये हो गया है।