वाराणसी

अवधेश राय हत्याकांड मामले की सुनवाई टली

तीन दशक पूर्व हुए चर्चित अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई अब 23 जून को होगी। ऐसा इलाहाबाद हाईकोर्ट से केस डायरी मंगाने के लिए अभियोजन पक्ष द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 23 जून नियत की है। बता दें कि अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह विजय कुमार पांडेय को आज विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में बयान दर्ज कराना था।

वाराणसीJun 14, 2022 / 05:57 pm

Ajay Chaturvedi

केस की सुनवाई टलने के बाद अदालत से बाहर निकलते अजय राय व अन्य

वाराणसी. तीन दशक पूर्व चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले की मुकदमे में सुनवाई टाल दी गई है। मंगलवार को चश्मदीद साक्षी विजय कुमार पांडेय अपना बयान दर्ज कराने के लिए अधिवक्ता अनुज यादव व अधिवक्ता विकास सिंह के साथ कोर्ट में उपस्थित हुए। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में विचाराधीन इस मुकदमे में पत्रावली में केस डायरी नहीं होने के कारण अभियोजन की ओर से इलाहाबाद न्यायालय में विचाराधीन सरकार बनाम राकेश न्यायिक व अन्य के मुकदमे से केस डायरी मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर अदालत से अनुरोध किया। इस पर अदालत ने गवाह के बयान व सुनवाई के लिए अगली तिथि 23 जून नियत कर दी।
अगस्त 1991 में हुई थी अवधेश राय की हत्या

बता दें कि तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे में पिछली तिथि को पूर्व विधायक से जिरह का अवसर समाप्त होने के बाद अदालत ने गवाह विजय कुमार पांडेय को जरिये सम्मन अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था। इस पर मुकदमे के वादी पूर्व विधायक अजय राय भी गवाह विजय पांडेय के साथ कोर्ट पहुंचे थे।
ये भी पढें- ज्ञानवापी प्रकरण : अखिलेश-ओवैसी पर भड़काऊ बयान देने व वजूखाने में गंदगी वाले मामलों की सुनवाई टली, बिसेन की रिवीजन याचिका पर भी पड़ी तारीख

Hindi News / Varanasi / अवधेश राय हत्याकांड मामले की सुनवाई टली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.