उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, प्रदेश में अब तक बर्ड फ्लू का एक भी केस सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात बरतना शुरू हो गया है। पूर्वांचल में पहले सोनभद्र और फिर पिंडरा में कौवों की मौत के बाद लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर डर बढ़ गया है। बता दें कि सोनभद्र में मृत मिले कौवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्ड फ्लू नहीं मिला। वहीं, शुक्रवार को पिंडरा में बस स्टॉप के पास जब कुछ लोग खड़े थे तभी एक कौवा आकर गिरा। बाजार के लोग उसे बचाने की कोशिश में लगे ही थे कि तभी बाजार से 100 मीटर दूर स्थित एक बगीचे में जगह- जगह आधा दर्जन कौवे मृत हाल में मिले।