जिला जज कोर्ट में दायर करेंगे याचिका इस संबंध में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने अधिवक्ता रमेश उपाध्याय के माध्यम से जिला जज की अदालत में आज स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर की पूजा की अनिवार्य रूप से तत्काल अनुमति देने संबंधी याचिका दायर करेंगे। जिसमें यह है कि, यह जरूरी नहीं कि पूजा याची ही करें। कोई भी कर्मकांड ज्ञाता कर सकता है। साथ ही मामले पर तत्काल सुनवाई की जाए। क्योंकि, याची अन्न-जल त्याग कर अपने मठ में बैठे हैं।
यह भी पढ़ें – Kanpur Violence : कानपुर हिंसा पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता : मायावती आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहाकि, ज्ञानवापी में मिली शिवलिंगनुमा आकृति हमारे आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग है। देवता की पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि उसमें प्राण होते हैं। भगवान को भूखा-प्यासा नहीं रखा जा सकता है। उनका स्नान, शृंगार, पूजा, भोग-राग नियमित होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- ‘हमारी छोटी सी मांग है कि हमें हमारे आराध्य की दिन में एक बार पूजा करने दें।
यह भी पढ़ें – Kanpur Violence : कानपुर हिंसा की साजिश में पीएफआई पर शक पुलिस ने नहीं दी इजाजत उधर इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही कहा था कि, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को बता दिया गया है कि उन्हें ज्ञानवापी परिसर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस ने कहाकि, अगर इसके बाद भी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।