मुस्लिम पक्ष ने की यह मांग उधर, मुस्लिम पक्ष ने यह मांग की है कि अगर सुनवाई होती है तो वह वादी पक्ष की महिलाओं की उस अर्जी पर विरोध करेगी, जिसमें नंदी की मूर्ति के सामने मस्जिद की दीवार को तोड़कर सर्वे कराए जाने की मांग की गई है। मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि जब तक कोर्ट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल न हो जाए, तब तक अदालत को सर्वे से जुड़ी अर्जियों पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
मुस्लिम पक्षकार क्यों चाहते हैं 1991 एक्ट को लागू कराना, क्या कनेक्शन है काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और शिवलिंग…
इन बिंदुओं पर सुनवाई 1- सील किए गए तालाब से मछलियों को कहीं और छोड़ा जाए2- शिवलिंग वाले स्थान के आसपास कोई वजू न करे
3- सील किए गए क्षेत्र में शौचालय की जगह बदली जाए
4- कुछ दीवारों को गिराकर वीडियोग्राफी की मांग
5- नंदी के उत्तर दिशा की दीवार तोड़ कर मलबा हटाया जाए
6- शिवलिंग की माप का पता लगाने के लिए कमीशन बने
7- पश्चिम दिशा की दीवार तोड़कर मंडप की भी वीडियोग्राफी हो