वाराणसी

ज्ञानवापी प्रकरणः वीडियो-फोटो लीक मामेल की जांच याचिका स्वीकार, लिफाफे लेने से किया इंकार, 4 जुलाई को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी प्रकरण में पिछले दिनों हुई मस्जिद सर्वे की कार्यवाही की वीडियो और फोटो लीक मामले में जिला अदालत ने वादी पक्ष की जांच की मांग वाली याचिका स्वीकार कल ली है। लेकिन वादिनियों से वीडियो और फोटो वाले लिफाफे वापस लेने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि चार जुलाई निर्धारित की है।

वाराणसीMay 31, 2022 / 05:22 pm

Ajay Chaturvedi

कोर्ट जाने से पहले सर्वे की सीलबंद वीडियो-फोटो की सीलबंद सीडी दिखाते वादी पक्ष

वाराणसी. ज्ञानवापी प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन अदालत के आदेश पर पिछले दिनों हुई ज्ञानवापी परिसर की सर्वे कार्यवाही की वीडियो और फोटो लीक मामले में जिला अदालत ने वादी पक्ष की सीबीआई जांच की मांग से संबंधित याचिका स्वीकार कर ली है। लेकिन वादिनियो से वीडियो व फोटो की सीडी वाले सीलबंद लिफाफे को वापस लेने से इंकार कर दिया है। अब इस केस की सुनवाई चार जुलाई को होगी। जिला जज ने कहा, पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुकदमे की पोषणीयता पर होगी सुनवाई उसके बाद अन्य आवेदनों पर।
वादिनियों ने अदालत के पटल पर रखे सीलबंद लिफाफे

दोपहर दो बजे जिला जज एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई शुरू होने पर चारों महिला वादिनियों ने अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी के मार्फत सर्वे से संबंधित वीडियो-फोटो की सीलबंद सीडी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत के पटल पर रख दिया। साथ ही वादी पक्ष के अधिवक्ता ने आवेदन देकर रिपोर्ट लीक होने की जांच की मांग कीं। इस पर कोर्ट ने सीलबंद सीडी लौटा दी। कहा कि अब चार जुलाई को आवेदन पर आदेश पारित किया जाएगा।
ये भी पढें-ज्ञानवापी परिसर सर्वे की वीडियो-फोटो भी लीक, आज वादी कोर्ट को लौटाएंगे सीलबंद लिफाफा, CBI जांच की मांग

अंजुमन कमेटी ने भी की जांच की मांग

वहीं अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस मामले की जांच की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय की ओर से कहा गया कि विशेष उपासना स्थल विधेयक 1991 को लेकर पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल है इस मामले में पक्षकार बनाकर हमें भी सुना जाए। उन्होने कहा कि हिंदू पूजा करते हैं अन्य धर्म के लोग प्रार्थना करते हैं जबकि मुस्लिम नमाज अदा करते हैं। पूजा हिंदू करते हैं ऐसे में विशेष उपासना स्थल कानून 1991 शृंगार गौरी मामले में लागू नही होता। वहीं लार्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने भी राखी सिंह मामले में पक्षकार बनाते हुए रूल 7 नियम 11 पर पोषणीयता के बिंदु पर सुने जाने का आग्रह किया।
कोर्ट जाने से पहले सर्वे की सीलबंद वीडियो-फोटो की सीलबंद सीडी दिखाते वादी पक्ष
कोर्ट ने कहा- मुकदमे की पोषणीयता के बाद अन्य आवेदनों पर होगी सुनवाई

जिला जज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पहले वाद की पोषणीयता पर सुनवाई होगी उसके बाद ही अन्य आवेदनों पर सुनवाई होगी। साथ ही कहा कि पहले से ही नियत तिथि 4 जुलाई को ही सुनवाई होगी। राखी सिंह के पैरोकार जितेंद्र सिंह ने अधिवक्ता शिवम गौंड और अनुपम द्विवेदी के जरिये कमीशन वीडियो लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की। अदालत ने इस पर भी 4 जुलाई को आदेश पारित करने को कहा।
प्रतिवादी पक्ष ने कहा- फोटो-वीडियो लीक करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

वीडियो-फोटो लीक मामले में प्रतिवादी पक्ष का कहना था कि वीडियो-फोटो किसे मिला है ये सर्वविदित है। ऐसे में वह भी कोर्ट में अपनी आपत्ति दाखिल करेंगे। वे मांग करेंगे कि जिस किसी के चलते ज्ञानवापी परिसर के फोटो-वीडियो लीक हुए हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
कोर्ट जाने से पहले सर्वे की सीलबंद वीडियो-फोटो की सीलबंद सीडी दिखाते वादी पक्ष
सोमवार की शाम को ही चार वादिनियों को मिली थी सर्वे से जु़ड़ी वीडियो-फोटो की सीडी

बता दें कि ज्ञानवापी प्रकरण की सर्वे कार्यवाही की फोटो-वीडियो की सीडी सोमवार की शाम को ही चारों वादिनियों को सील बंद लिफाफे में सौंपी गई थी। सीडी सौंपने से पहले उनसे हलफनामा भी लिया गया था कि वो इसे किसी भी कीमत पर लीक नहीं करेंगी। लेकिन सील बंद लिफाफा मिलने के कुछ ही देर बाद वीडियो और फोटो लीक हो गई। इस पर वादी पक्ष और प्रतिवादी पक्ष ने बड़ी साजिश की आशंका जताई। हिंदू पक्ष का कहना था कि जिला जज अदालते से प्राप्त लिफाफे तो अभी तक सील हैं। ऐसे में वीडियो-फोटो का लीक होना बड़ा सवाल खड़ा करता है।
पक्षकार बनने के लिए एक और याचिका

शृंगार गौरी प्रकरण में पक्षकार बनने के लिए निखिल उपाध्याय व रुद्रविक्रम विक्रम सिंह की ओर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता अश्वनी उपाध्याय ने जिला जज की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया।
अंजुमन कमेटी के सचिव के खिलाफ पड़ी याचिका खारिज
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव एसएन यासीन के खिलाफ धर्मिक स्वरूप परिवर्तित करने के मामले में दाखिल 156-3 का आवेदन स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने खारिज कर दी।
विश्व हिंदू सेना ने चौक थाने में स्पीड पोस्ट से भेजा प्रार्थना पत्र
विश्व हिंदू सेना ने चौक थाने में भेजा प्रार्थना पत्र। अंजुमन इंतजामिया माजिद कमेटी पर लगाए शिवलिंगनुमा आकृति को अपवित्र करने के गंभीर आरोप। स्पीड पोस्ट के माध्यम से थाना चौक और पुलिस कमिश्नर को भेजा प्रार्थना पत्र। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की लगाई गुहार।
पंचगंगा घाट स्थित बिंदु माधव मंदिर मामले में प्रकीर्ण वाद दर्ज, सुनवाई 4 जुलाई को

इस बीच पंचगंगा घाट स्थित बेनी माधव मंदिर मामले में सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में प्रकीर्ण वाद दर्ज। चार जुलाई को होगी सुनवाई।

Hindi News / Varanasi / ज्ञानवापी प्रकरणः वीडियो-फोटो लीक मामेल की जांच याचिका स्वीकार, लिफाफे लेने से किया इंकार, 4 जुलाई को होगी सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.