scriptPhotos: विष्णु की मूर्ति से लेकर शिवलिंग तक… तस्वीरों में देखिए ज्ञानवापी में ASI को मिले सबूत | Patrika News
वाराणसी

Photos: विष्णु की मूर्ति से लेकर शिवलिंग तक… तस्वीरों में देखिए ज्ञानवापी में ASI को मिले सबूत

ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट दोनों पक्षों को सौंप दी गई है। इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि इस रिपोर्ट में कई सबूत ऐसे मिले हैं जो हिंदू पक्ष के दावे को मजबूत करते हैं। इस बात से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कौन से सबूत सामने आए हैं।

वाराणसीJan 26, 2024 / 11:59 am

Sanjana Singh

photo_6170191911000848388_x.jpg
1/5

ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट दोनों पक्षों को सौंप दी गई है। इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि इस रिपोर्ट में कई सबूत ऐसे मिले हैं जो हिंदू पक्ष के दावे को मजबूत करते हैं। इस बात से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कौन से सबूत सामने आए हैं। इनमें से पहली फोटो शिवलिंग की है।

photo_6170191911000848389_y.jpg
2/5

ASI की 839 पेज की रिपोर्ट में यह पाया गया है कि ज्ञानवापी परिसर में पहले वहां हिंदू मंदिर था, जिसे तोड़कर नया स्ट्रक्चर बनाया गया।

photo_6170191911000848387_y.jpg
3/5

सिर्फ इतना ही नहीं, ASI की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आया है कि हिंदू मंदिर का स्ट्रक्चर 17वीं शताब्दी में तोड़ा गया है और ज्ञानवापी परिसर को बनाने में इसी मलबे का उपयोग किया गया है।

photo_6170191911000848386_y.jpg
4/5

ASI ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें करीब 32 ऐसे सबूत मिले हैं, जो पुराने हिंदू मंदिर के हैं।

photo_6170191911000848385_y.jpg
5/5

इन सबूतों में शिवलिंग, हनुमान जी की मूर्ति, गदा, कॉपर के सिक्के, गणेश जी की मूर्ति, और विष्णु भगवान की मूर्ति है।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / Photos: विष्णु की मूर्ति से लेकर शिवलिंग तक… तस्वीरों में देखिए ज्ञानवापी में ASI को मिले सबूत

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.