वाराणसी

Guru Purnima 2019-तंत्र साधना का है बड़ा केन्द्र, इस बीमारी का इलाज कर बनाया है विश्व रिकॉर्ड

गुरू पूर्णिमा पर दर्शन करने के लिए देश भर से आते हैं भक्त, दक्षिणा में गुरू अपने भक्तों के लेते हैं अवगुण

वाराणसीJul 13, 2019 / 08:13 pm

Devesh Singh

sarveshwari ashram in Varanasi

वाराणसी. धर्म की नगरी काशी में एक ऐसा पवित्र स्थान है, जहां पर गुरू पूर्णिमा के दिन गुरू अपने भक्तों का अवगुण ले लेते हैं और उन्हें उन्हें बदले में स्वस्थ्य व खुशी जीवन जीने का आशीर्वाद देते हैं। भक्त की न तो जाति देखी जाती है और न ही धर्म। विश्वास में बंधी गुरू व शिष्य के रिश्ते की डोर इतनी अटूट होती है कि उस पर चन्द्र ग्रहण का भी असर नहीं होता है। तंत्र साधना का प्रमुख केन्द्र होने के बाद भी पड़ाव स्थित सर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में आज भी नि:स्वार्थ भाव से पीडि़त मानव की सेवा कर रहा है। लाखों कुष्ठ रोगियों की सेवा कर उन्हें ठीक करके अघोरपीठ का नाम गिनीज व लिम्का बुक में भी दर्ज हो चुका है।
यह भी पढ़े:-कांवर यात्रा की चॉपर से एटीएस रखेगी नजर, स्नाइपर भी होंगे तैनात, कुंभ की तरह मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था
कुष्ठ रोगियों के लिए तो अपने भी पराये हो जाते हैं। बीमारी से अधिक दर्द उन्हें सामाजिक बहिष्कार की वेदना मिलती है। जिन कुष्ठ रोगियों को अपने भी छूने से डरते हैं, उन्हें सर्वेश्वरी समूह में नया जीवन मिलता है। यहां पर जिन अनुयायियों को कुष्ठ रोगियों की सेवा करने का अवसर मिलता है वह खुद को धन्य मानते हुए ईमानदारी से बीमार की सेवा में लग जाते हैं। आश्रम में सिर्फ कुष्ठ रोगियों का इलाज नहीं होता है यह सिद्धपीठ अब नशा मुक्ति को भी बड़ा केन्द्र बन गया है। युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए अभियान भी चला कर स्वस्थ्य समाज का भी संदेश दिया जाता है। गुरू की कृपा व आयुर्वेद की औषधि भी चमत्कारिक परिणाम देने लगती है। आश्रम में दो लाख से अधिक रोगियों को स्वस्थ्य किया जा चुका है। ९९ हजार कुष्ठ रोगियों को पूर्ण रुप से स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि डेढ़ लाख आंशिक रुप से कृष्ठ रोगों से ग्रसित लोगों का भी इलाज हुआ है। सर्वेश्वरी आश्रम में गुरू पूर्णिमा का पर्व बेहद खास ढंग से मनाया जाता है। पिछले साल की तरह इस बार भी गुरू पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण का साया मंडरा रहा है, लेकिन आश्रम में गुरू व शिष्य के बीच इस बार भी बिना किसी संशय के 16 जुलाई को गुरू पूर्णिमा मनायी जायेगी। समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है, जहां पर यूपी के साथ मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि विभिन्न राज्यों से वीवीआईपी भी सामान्य भक्तों के साथ गुरू दर्शन को उपस्थित होंगे।
यह भी पढ़े:-काशी में आयेंगे तीन करोड़ कांवरिये, भव्य होगी कांवर यात्रा
IMAGE CREDIT: Patrika
अवधूत भगवान राम ने की थी स्थापना, उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम ने रखा था अस्पताल की नींव का पत्थर
अवधूत भगवान राम से कुष्ठ रोगियों की पीड़ा नहीं देखी गयी थी और उन्होंने मानवता की सेवा करने के लिए ही सर्वेश्वरी समूह की 21 सितम्बर 1961 में स्थापना की थी। मंडुआडीह स्थित सुलेमान के बगीचे में आश्रम की नीव पड़ी थी। बाद में पड़ाव में आश्रम का पूर्ण स्वप्न साकार हुआ। यहां पर अस्पताल की नीव 1962 में खुद उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम ने रखी थी। 1962 में 10 बेड वाले महिला वार्ड का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने किया था। इसके बाद से आश्रम का अस्पताल तेजी से विस्तार करता गया। 18 एकड़ में फैले आश्रम में तिरस्कृत वृद्धों का भी समृद्व संसार बसाया गया है। इसके अतिरिक्त आदिवासी बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, चश्मा वितरण आदि अनेक सामाजिक कार्य हो रहे हैं। आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर अवधूत गुरूपद संभव राम जी हमेशा अपने गुरू के सूत्र वाक्य के अनुसार ही चलते हैं। गुरू कहते थे कि जिसे जीवित जागृत व्यक्ति से प्रेम नहीं है, उसे मंदिर में स्थापित प्रतिमाओ व निराकार से भला कैसे प्रेमा हो सकता है।
यह भी पढ़े:-सामने जो मुश्किलों का अंबार है, उसी से मेरे हौसले की मीनार है-पीएम नरेन्द्र मोदी
 

Hindi News / Varanasi / Guru Purnima 2019-तंत्र साधना का है बड़ा केन्द्र, इस बीमारी का इलाज कर बनाया है विश्व रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.