वरिष्ठ पत्रकार व व्यवसायी डा.अरविंद सिंह ने अक्षय तृतीया को मनौती मांगी थी कि वह चुनाव जीतते हैं तो डेढ़ किलो सोने का संकटमोचन हनुमान जी को मुकुट चढ़ाया जायेगा। इसके बाद पीएम मोदी बनारस से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने के साथ भारी बहुमत के साथ सरकार भी बना चुके हैं। इसकेे बाद डा.अरविंद सिंह ने अपनी कसम पूरी करने के लिए डेढ़ किलो सोने का मुकुट बनवाया। बनारस व कोलकाता के नौ करीगरों ने 40 दिन में 55 लाख के मुकुट को बनाया है जिसमे ढाई लाख टांके लगाये गये हैं। बेहद सुन्दर व आकर्षण मुकुट अब संकटमोचन हनुमान जी को चढ़ाने की तैयारी है। पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रण दिया गया है। यदि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में नहीं आ पाये तो अपने किसी प्रतिनिधि को भेजने का आग्रह किया गया है। साथ ही बनारस के विकास की परिकल्पना का एक पत्रक भी सौंपा गया है। पीएम मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार स्नेह रंजन, विजय विनीत, वाराणसी विकास समिति के सचिव राजेन्द्र कुमार दूबे आदि लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ में चढ़ाये फूल व बेलपत्र से सुगंधित होगा आपका घर
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ में चढ़ाये फूल व बेलपत्र से सुगंधित होगा आपका घर