वाराणसी

शादियों के सीजन में करने जा रहे सोने की खरीदारी तो पहले जान लें आज के रेट

शादियों का सीजन चल रहा है। इस बीच भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में यह सही समय है सोने में निवेश करने का। इससे पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आठवीं किस्त शुरू हुई थी, जिसका तीन दिसंबर को आखिरी दिन था।

वाराणसीDec 04, 2021 / 09:39 am

Karishma Lalwani

Gold Rate Price in Varanasi

वाराणसी. शादियों का सीजन चल रहा है। इस बीच भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में यह सही समय है सोने में निवेश करने का। इससे पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आठवीं किस्त शुरू हुई थी, जिसका तीन दिसंबर को आखिरी दिन था। लेकिन शादियों के सीजन में सोने की भारी डिमांड को देखते हुए दाम में गिरावट देखी जा रही है। वाराणसी की बात करें तो यहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 48,350 रुपये है। वहीं 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के लिए आपको 46,060 रुपये चुकाने होंगे।
वाराणसी में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम

1 ग्राम सोने का भाव- 4,835 रुपये

8 ग्राम सोने का भाव- 38,780 रुपये

10 ग्राम सोने का भाव- 48,350 रुपये

100 ग्राम सोने का भाव- 4,83,500 रुपये
वाराणसी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम

1 ग्राम सोने का भाव- 4,606 रुपये

8 ग्राम सोने का भाव- 36,848 रुपये

10 ग्राम सोने का भाव- 46,060 रुपये

100 ग्राम सोने का भाव- 460,600 रुपये
हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी का जरूर ध्यान दें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से सोना निकालने के लिए यूपी सरकार कराएगी माइन‍िंग, ग्‍लोबल टेंडर को दी मंजूरी

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, सोना-चांदी में फिर गिरावट, जानिए आज के रेट
ये भी पढ़ें: इस साल अंतिम बार सस्ते में गोल्ड खरीदने का जबरदस्त मौका, न करें देर

Hindi News / Varanasi / शादियों के सीजन में करने जा रहे सोने की खरीदारी तो पहले जान लें आज के रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.