बेहतर रिटर्न की उम्मीद सोने की कीमतों में बदलाव के साथ बेहतर रिटर्न मिल सकता है। पिछले वर्ष सोने के खरीदारों को 28 फीसदी रिटर्न दिया गया था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोना 550 रुपये की मजबूती के साथ 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
हॉलमार्किंग का रखें ध्यान गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करती है। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।