एक लेन पहले से चालू, अब दोनों लेन करेंगी काम फुलवरिया फोरलेन की एक लेन काफी दिनों से चालू है, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिली है। अब गेट नंबर पांच फुलवरिया पर दूसरी लेन का काम सेतु निगम ने तेजी से पूरा कर लिया है। यहां की पिच रोड का काम एक सप्ताह में पूरा कर आगामी 25 अक्टूबर तक इस लेंन से भी आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके निरंजन के अनुसार शनिवार को ही काम पूरा हो गया था। अब ढलाई के बाद पिच रोड बनाने का काम तेजी से हो रहा है। सीके अलावा गेट नंबर पांच के दूसरे लेन और लहरतारा पर रैंप का काम पूरा कराने के साथ स्ट्रीट लाइटों के लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
पीएम कर सकते हैं उद्घाटन प्रधानमंत्री के 23 सितंबर के वाराणसी दौरे पर फुलवरिया फोर लेन के उद्घाटन के कयास लगाए जा रहे थे पर कार्य पूरा न होने की वजह से इसका उद्घाटन टाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री वर्चुअली इस फोरलेन को काशी वासियों को सौंप सकते हैं।