क्या है CELC कैसे बनता है इससे आधार कार्ड इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (CELC) सेवा के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकता है व भी निःशुल्क। इसकी खातिर माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी पहचान पत्र के माध्यम से अपने बच्चे का आधार कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं।
आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं डाक विभाग के इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जु़ड़वा सकेगा। इसके लिए अपने डाकिये से संपर्क करना होगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 50 रुपये (कर सहित) बतौर शुल्क देना होगा। ये सुविधा न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण इलाकें में रहने वालों को भी मिलेगा। बस अपने डाकिये से संपर्क करना होगा।
सभी डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों को निर्देश जारी इस अभियान के लिए सभी डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवर डाकघर अधीक्षक, पूर्वी मंडल राजन एवं डाक अधीक्षक पश्चिमी मंडल पीसी तिवारी ने बताया है कि ये सुविधा न केवल वाराणसी बल्कि जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया और भदोही के लोगों को भी मिलेगा। वो भी अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे।