15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मन राष्ट्रपति वाल्टर ने बीएचयू के छात्रों के संग ऐसे स्थापित किया संवाद, देखें तस्वीरें…

जिज्ञासु छात्रों के हर सवाल का दिया जवाब, जर्मन राष्ट्रपति के सम्मुख खुद को पा कर छात्र भी रहे प्रफुल्लित।

2 min read
Google source verification
German President Frank Walter Program in BHU

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमायर महामना मदन मोहन मालवीय की कर्मस्थली काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंच कर भी अभिभूत हुए। ऐसा विशाल परिसर, पर्यावरण की दृष्टि से चारों तरफ हरियाली। हर तरफ खुशनुमा माहौल। सिंह द्वार से केंद्रीय कार्यालय तक वह कार से परिसर को निहारते रहे।

German President Frank Walter Program in BHU

वह इंटॉलरेंस के मुद्दे पर भी काफी गंभीर दिखे। खासतौर पर वह इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि इंडिया में महज बीफ की अफवाह को लेकर किसी को मार दिया जाता है। उन्होंने इस मुद्दे पर मीडिया के रोल को भी जानने की कोशिश की।

German President Frank Walter Program in BHU

उन्होंने यह भी जानना चाहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ही क्यों पढ़ने आए? साथ ही भारतीय संस्कृति और सभ्यता के मेल के साथ यहां की शिक्षा व विकास के मुद्दे के अलावा वर्तमान सरकार के कामकाज के बारे में भी जाना।

German President Frank Walter Program in BHU

महामना को नमन किया फिर लगभग 45 मिनट के संवाद कार्यक्रम में छात्रों ने जर्मन राष्ट्रपति की क्लास में उनके पूछे सवालों के जवाब तो दिए ही साथ में अपने कई सवालों को भी उनके आगे रखा।

German President Frank Walter Program in BHU

जर्मनी के राष्ट्रपति ने छात्रों को कुछ इस अंदाज में दिए आटोग्राफ