वाराणसी

गंगा में नहीं गिरेगा एक बूंद भी गंदा पानी, पूर्ण होने वाले हैं 52 STP

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में यात्रा में नहीं शामिल हो पाये सीएम योगी, नगर विकास मंत्री ने कहा यात्रा को मिला अभूतपूर्व समर्थन

वाराणसीJan 29, 2020 / 03:23 pm

Devesh Singh

Ganga Yatra

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से बुधवार को गंगा यात्रा मिर्जापुर पहुंच चुकी हैं। रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि गंगा में एक बूंद भी गंदा पानी नहीं गिरने देंगे। गंगा को निर्मल बनाने के लिए 52 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाये जा रहे हैं लगभग सभी एसटीपी पूर्ण होने वाले हैं इसके बाद गंगा और अधिक निर्मल हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-CAA पर RSS की नयी रणनीति का खुलासा, बदल जायेगा समीकरण
गंगा किनारे गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है। गंगा गांव में पार्क, पाथवे, ओपन जिम के साथ अन्य व्यवस्था का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा का उद्देश्य मोक्षदायिनी के प्रति लोगों को सजग व जगरूक करना है। प्रदेश के मंत्री मोती सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब पहली बार काशी के संसदीय पत्र से नामांकन पत्र भरने आये थे तो कहा था कि उन्हें किसी ने भेजा नहीं है मां गंगा ने बुलाया है और पीएम नरेन्द्र मोदी अपने कथन को चरित्रार्थ करते हुए नमामि गंगे योजना से गंगा की सेहत सुधार रहे हैं। इस काम पर 28 हजार करोड़ की भारी भरकम धनरािश स्वीकृत की गयी है। ताकि गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाया जा सके। एमएलएसी डा.लक्ष्मण आचार्य ने काह कि गंगा युग-युग से बहती रही है उसका रास्ता कोई नहीं रोक सकता है। बताते चले कि गंगा यात्रा को रवाना करने से पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर पर्यटन एंव धर्माथ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.नीलकंठ तिवारी, स्टाप एंव पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल आदि लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े:-देश की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी का आधार है मां गंगा-गजेन्द्र सिंह शेखावत
सीएम योगी बनारस में नहीं हो पाये शामिल
बनारस से मिर्जापुर जान वाली गंगा यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ को शामिल होना था लेकिन खराब मौसम के चलते वह बनारस नहीं आ पाये। बाद में मिर्जापुर में गंगा यात्रा में शामिल हुए। बीजेपी नेताओं का दावा है कि गंगा यात्रा पूरी तरह सफल रही है।
यह भी पढ़े:-चूहे के कारण खाली कराना पड़ा विमान, 24 घंटे तक रोकी गयी उड़ान

Hindi News / Varanasi / गंगा में नहीं गिरेगा एक बूंद भी गंदा पानी, पूर्ण होने वाले हैं 52 STP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.