bell-icon-header
वाराणसी

Ganga Express Way : मेरठ से बलिया तक होगा गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार… दूसरे चरण का सर्वे पूरा हुआ

Varanasi News : डबल इंजन की सरकार ने देश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछा डाला है, यूपी में बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे भी इसी श्रेणी में हैं। यह एक्सप्रेस वे मेरठ से पूर्वांचल के बलिया तक जायेगा।

वाराणसीSep 28, 2024 / 06:26 pm

anoop shukla

मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का दूसरे चरण में विस्तार वाराणसी और गाजीपुर होते हुए बलिया तक होगा. करीब 350 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण छह लेन में होगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने दूसरे चरण का सर्वे पूरा कर लिया है।बनारस के पिंडरा और सदर तहसीलों के 75 राजस्व गांवों का चिह्नांकन भी हो चुका है।

फरवरी-2025 में PM से लोकार्पण की तैयारी

गंगा के करीब 10 किमी परिक्षेत्र में मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लम्बे एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है। फरवरी-2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उसका लोकार्पण कराने की तैयारी है। अब दूसरे चरण के लिए भी सर्वे शुरू हो गया है। इससे प्रभावित होने वाले राजस्व गांवों के चिह्नांकन के बाद सरकार ने भूमि अधिग्रहण का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर होते हुए भदोही तक जाएगा।वर्ष 2021 में इसे प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए वाराणसी रिंग रोड तक प्रस्तावित किया गया था। किन्हीं कारणों से एक्सप्रेस-वे अब गंगा के बाएं 10 किमी के रेंज से गुजरेगा। इससे गंगा पर कोई पुल नहीं बनाना होगा।

गाजीपुर से ली जाएंगी सबसे अधिक जमीन

बलिया तक यह एक्सप्रेस वे वरुणा, गोमती आदि नदियों के ऊपर से गुजरेगा।सबसे अधिक गाजीपुर के गांव आएंगे दायरे में। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीनें सबसे अधिक गाजीपुर के गांवों से ली जाएंगी। गाजीपुर की सैदपुर व मुहम्मदाबाद तहसील के 64-64, सदर के 55 और जखनिया तहसील का कटकापुर गांव शामिल है।वाराणसी में सदर तहसील के 53 और पिंडरा के 22 गांवों से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा।

Hindi News / Varanasi / Ganga Express Way : मेरठ से बलिया तक होगा गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार… दूसरे चरण का सर्वे पूरा हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.