डा.रीना सिंह की दो जुलाई 2019 की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गयी थी। डा.रीना सिंह के पिता रंगनाथ सिंह ने अपने दामाद डा.आलोक सिंह व उनके माता-पिता पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद डा.आलोक सिंह का पूरा परिवार फरार हो गया था। पुलिस जब डा.आलोक सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पायी तो कुर्की करने की तैयारी शुरू की थी। इसी बीच 25 जुलाई को नाटकीय ढंग से डा.आलोक सिंह कैंट थाना पहुंच गये थे। यहां पर उन्हें वीवीआईपी सुविधा मिली थी, जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसएसपी ने तत्कालीन कैंट थाना प्रभारी राजीव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद डा.आलोक सिंह को कोर्ट मे प्रस्तुत किया गया था, जहां उन्हें जेल भेजा गया था। डा.आलोक अभी तक जेल में है और उनके माता-पिता अभी तक फरार है।
यह भी पढ़े:-बावरिया गिरोह ने बैंक मैनेजर के घर लाखों की नगदी व जेवरात उड़ाये, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
यह भी पढ़े:-बावरिया गिरोह ने बैंक मैनेजर के घर लाखों की नगदी व जेवरात उड़ाये, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
क्राइम सीन को रिक्रिएट कर बनायी गयी रिपोर्ट
डा.रीना सिंह मर्डर केस की जांच के लिए क्राइम सीर रिक्रिएट करने के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल)और मेडिकोलीगल की टीम आयी थी। एफएसएल ने एक पुतले को उसी तरह से छत से गिराया था जहां से डा.रीना सिंह गिरी थी। टीम ने अपनी जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डा.रीना सिंह खुद गिरी थी उन्हें गिराया नहीं गया था। डा.रीना सिंह के पिता रंगनाथ पहले ही पुलिस जांच पर सवाल उठाते रहे हैं। उनका आरोप है कि डा.आलोक सिंह के जीजा आईएएस है और जिले के एक मंत्री से उनका खास संबंध है ऐसे में वह पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े:-वार्निंग लेवल के पास पहुंच कर स्थिर हुई गंगा, बस्तियों में भरा वरुणा का पानी
डा.रीना सिंह मर्डर केस की जांच के लिए क्राइम सीर रिक्रिएट करने के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल)और मेडिकोलीगल की टीम आयी थी। एफएसएल ने एक पुतले को उसी तरह से छत से गिराया था जहां से डा.रीना सिंह गिरी थी। टीम ने अपनी जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डा.रीना सिंह खुद गिरी थी उन्हें गिराया नहीं गया था। डा.रीना सिंह के पिता रंगनाथ पहले ही पुलिस जांच पर सवाल उठाते रहे हैं। उनका आरोप है कि डा.आलोक सिंह के जीजा आईएएस है और जिले के एक मंत्री से उनका खास संबंध है ऐसे में वह पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े:-वार्निंग लेवल के पास पहुंच कर स्थिर हुई गंगा, बस्तियों में भरा वरुणा का पानी