वाराणसी

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा काशी में देखी गंगा आरती , बोले- मेरी काशी यात्रा हुई सार्थक

पूर्व पीएम एचडीदेवगौड़ा आज बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन- पूजन किया। कल शनिवार को सुबह वह बाबा- विश्वनाथ के आरती में शामिल होंगे।

वाराणसीDec 23, 2022 / 10:08 pm

Anand Shukla

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शुक्रवार को बनारस पहुंचे। वे परिवार के साथ दो दिन के लिए बनारस आए हैं। एचडी देवगौड़ा दिल्ली से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वें सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार से स्वागत किया। बीजेपी के जिलामंत्री शिवानंद राय ने गीता और पूल का गुलदस्ता देकर पूर्व पीएम का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ वारंट जारी, छात्रों ने दर्ज कराया था मुकदमा

वाराणसी में तेजी से हुआ है विकास
सर्किट हाउस में पूर्व पीएम देवगौड़ा ने मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, “वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। यहां पर विकास चारो तरफ से तेजी से हो रहा है। एयरपोर्ट से आते समय मैंने देखा, काफी विकास हुआ है।”

मेरी काशी यात्रा सार्थक हो गई: पूर्व पीएम देवगौड़ा
उन्होंने कहा कि मेरा और मेरे परिवार का मत है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में काफी बदलाव हुआ है। नए विकास के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री ने इसे अपना संसदीय चुना है। पूर्व प्रधानमंत्री ने सपरिवार दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी। वे व्हीलचेयर से घाट पर आए थे। यहां सवा दो घंटे तक बैठकर अपलक गंगा आरती निहारते रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडीदेव गौड़ा 6 अगस्त 2021 को वाराणसी दौरे पर आए थे। उस समय भी परिवार के साथ उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मां अन्नपूर्णा देवी में मत्था टेकने गए थे। इसके बाद उन्हें संकटमोचन मंदिर जाना था, लेकिन अंतिम समय में उनका प्लान बदल गया था। इसलिए वह बजरंग बली के दर्शन नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें

LLB स्टूडेंट की सुसाइड, मां बोली- बेटी सुबह फोन पर खूब हंसकर बात की थी

Hindi News / Varanasi / पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा काशी में देखी गंगा आरती , बोले- मेरी काशी यात्रा हुई सार्थक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.