वाराणसी

UP Weather Updates: लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दशाश्वमेध घाट में पानी भरने से गंगा में हुई आरती

Flood like Condition in Many Districts of UP Water Level High in Ganga- पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से यूपी के अधिकतम 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गंगा नदी इन दिनों उफान पर है जिसकी वजह से पानी घाट की सीढ़ियों तक बढ़ कर आ गया है।

वाराणसीAug 04, 2021 / 02:06 pm

Karishma Lalwani

Varanasi Ghat

वाराणसी. Flood like Condition in Many Districts of UP Water Level High in Ganga. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से यूपी के अधिकतम 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गंगा नदी इन दिनों उफान पर है जिसकी वजह से पानी घाट की सीढ़ियों तक बढ़ कर आ गया है। लोग सुरक्षित पलायन करने को मजबूर हैं। नजदीकी इलाकों में पानी भरने का डर बना हुआ है। जलस्तर बढ़ने से गंगा-यमुना किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। उधर, जलस्तर से खराब हो रहे हालात के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार छह अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बदली-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी यूपी के जिलों में होगी।
खतरे के निशान पर गंगा

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से हालात खराब होते जा रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि घाटों की सीढ़िया डूबने लगी हैं। शवों के दाह संस्कार के लिए जगह नहीं बची है। गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से आस पास के 206 गांव में अलर्ट जारी किया गया है। दशश्वमेघ घाट में भी पानी भर गया है। जिसकी वजह से गंगा आरती भी बाढ़ के बीच ही हुई। गंगा के जलस्तर में मिर्जापुर, बलिया, चंदौली, गाजीपुर. प्रयागराज, बलिया और भदोही तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गाजीपुर और बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं। कई जिलों में आवाजाही भी बाधित है।
लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा

लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। झांसी में नदियों के जलस्तर में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है जिस वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। 7 बाधों में 5 लाख 4 हजार 300 क्यूसेक पानी बेतवा, पहुज और धसान नदी में छोड़ा गया। डोंगरी बांध का जलस्तर बढ़कर 273 मीटर के करीब पहुंच गया है जिसकी वजह से इसका पानी पहुंज में छोड़ा जाएगा।
24 घंटों में इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

प्रदेश में 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में छिटपुट तौर पर बारिश हुई या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर बारिश ललितपुर के तालबेहट और ललितपुर मुख्यालय पर 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गोरखपुर के चंद्रदीप घाट में पांच, झांसी में चार, सिद्धार्थनगर और देवरिया में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: खतरे के निशान की ओर बढ़ रही गंगा, शवदाह स्थल जलमग्न, नौका संचालन बंद

Hindi News / Varanasi / UP Weather Updates: लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दशाश्वमेध घाट में पानी भरने से गंगा में हुई आरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.