वाराणसी

दालमंडी में पांच मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

भवन में मौजूद थे एक दर्जन से अधिक लोग, भड़क जाती आग तो हो सकती थी बड़ी तबाही

वाराणसीDec 06, 2019 / 02:29 pm

Devesh Singh

Fire

वाराणसी. चौक थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले दालमंडी इलाके में शुक्रवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पहले धुंआ निकलते हुए देखा और फिर आग लग गयी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ आग बुझाने में जुट गये। फायर ब्रिगेड की बाइक व बड़े वाहन मौके पर पहुंचे थे। गली होने के चलते छोटे वाहन से आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़े:-ओवर ड्यूटी से नाराज लोको चालक ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को बीच रास्ते में ही छोड़ा
IMAGE CREDIT: Patrika
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कमरान नामक व्यक्ति के मकान में आग लगी थी। ग्राउंड फ्लोर पर मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। पास में ही दफ्ती रखी हुई थी जिसमें आग लगने से लपटे निकलने लगी। भवन में जिस समय आग लगी थी उस समय एक दर्जन से अधिक लोग उसमे थे। आग लगने के चलते वहां पर धुआं भर गया। मकान के सारे लोग वहांं से निकल कर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए उस पर पानी डाला। इसी बीच फायर ब्रिगेड भी पहुुंच गयी और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। संकरी गली में मकान होने के कारण यदि आग भड़क जाती तो बड़ी तबाही फैल सकती थी। संजोग अच्छा था कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मकान में क्या काम होता था और आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है। फायरमैन रविशंकर राय ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी एक बाइक व बड़े वाहन के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां पर कुछ कार्टून में ही आग लगी थी। आग बड़ा रुप ले सकती थी लेकिन सभी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़े:-#KeyToSuccess -साफ्टवेयर इंजीनियर ने गुरु की बात मान कर कक्षा आठ से शुरू की संस्कृत की पढ़ाई, आज जीते एक साथ 10 मेडल

Hindi News / Varanasi / दालमंडी में पांच मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.