पुलिस ने क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर भगदड़ मच गई। डीजे बंद हो गया। जिसे जहां मिला भाग कर जान बचाने में लग गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दरम्यान पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों की मदद से खून से लतफत बृजेश को उठा कर मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल बृजेश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के आला अफसर भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, पर अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस बताया जा रहा है कि बृजेश लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचंद नगर कालोनी का निवासी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वैसे पुलिस इसे पुरानी आपसी रंजिश मान रही है। पुलिस पांडेयपुर क्षेत्र जहां ये घटना हुई है वहां के दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल करने में लगी है ताकि दोषियों का पता चल सके।
नहीं है किसी से कोई दुश्मनीः बृजेश इस बीच घायल बृजेश कुमार सिंह पुत्र जगजीत नारायण सिंह ने बताया है कि जितेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह अचानक से शराब के नशे में पापा के पास तक पहुंचे और पलक झपकते ही जितेंद्र सिंह ने उन पर पिस्टल से 5 गोलियां दाग दी, जिसमें से तीन उन्हें लगी। घायल के अनुसार जितेंद्र सिंह के पास पिस्टल है। बृजेश ने बताया कि उनकी कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है।