कमलगड़हा में सुबह किसी बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। इसी बीच उनमे मारपीट होने लगी। एक युवक ने तुरंत ही कट्टा निकाला ओर दूसरे पर लक्ष्य करके फायरिंग कर दी। संजोग से गोली कट्टे में ही मिस कर की। स्थानीय लोगों ने मौके से दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। गोली से बाल-बाल बचे नगर निगम के सफाईकर्मी शामू ने बताया कि हमलावर युवक से उसकी पुरानी रंजिश थी और उसी के चलते हत्या करने का प्रयास किया गया है। पकड़े गये युवक नैनी निवासी नीरज पीटर है जो इन दिनों सारनाथ थाना के पुरानापुल में रह रहा है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी के एक सहयोगी से भी पूछताछ की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया है। आदमपुर पुलिस वारदात नहीं होने से राहत की सांस ली है। पुलिस अब पूछताछ में यह पता करने में जुटी है कि आरोपी युवक का अपराधिक रिकॉर्ड है कि नहीं। उसे कट््टा कहा से मिला है इसके बाद ही पुलिस और खुलासा कर सकती है।
यह भी पढ़े:-सुभाष चन्द्र बोस का पहला मंदिर स्थापित, दलित बच्ची बनी पहली पुजारी
यह भी पढ़े:-सुभाष चन्द्र बोस का पहला मंदिर स्थापित, दलित बच्ची बनी पहली पुजारी