वाराणसी

#PatrikaEntertainment-नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड विजेजा अभिनेता संजय मिश्रा ने NDRF को किया सलाम, कही यह बाते

एनीडीआरएफ जवानों से जाना राहत एंव आपदा बचाव कार्य, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीAug 03, 2019 / 06:09 pm

Devesh Singh

Film Actor Sanjay Mishra

वाराणसी. मसान फिल्म क लिए नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड विजेता संजय मिश्रा ने शनिवार को 11 एनडीआरएफ के परिसर जाकर अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की। फिल्म अभिनेता ने एनडीआरएफ के काम को देखते हुए उन्हें सलाम किया। जवानों से जाना कि किस तरह से आपदा के समय विषम परिस्थितियों में लोगों की जान बचायी जाती है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-अमरनाथ यात्रा से वापस आये लोगों ने बताया कि कैसा है वहां का हाल
Sanjay Mishra ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/03/ndrf_1_4927421-m.jpg”>
IMAGE CREDIT: Patrika
फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा को अपने बीच पाकर एनडीआरएफ के जवान बेहद खुश हुए। संजय मिश्रा को जवानों ने दिखाया कि जब बाढ़ एंव अन्य आपदा के समय हम लोग खुद की परवाह किये बिना ही लोगों की मदद करते हैं तो संजय मिश्रा ने जवानों के हौसले को सलाम किया। जवानों के बेहद मांग पर अपनी फिल्मों के डायलॉग भी बोल कर सुनायेे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के जवान निस्वार्थ भाव से मानव की सेवा करते हुए लोगों का जीवन बचाते हैं। कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में किसी एक व्यक्ति की जान बचाने में सफल होता है तो उससे बड़ी सेवा कुछ नहीं होती है। इन जवानों ने तो कितने लोगों की जान बचा कर मिसाल कायम की है। एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार ने कहा कि संजय मिश्रा ने कहा कि अभिनेता संजय त्रिपाठी ने अपना कीमती समय निकालते हुए हम लोग के बीच आये हैं उससे जवानों का हौसला बढ़ा है। हम लोगों को उम्मीद है कि जब भी उन्हें समय मिलेगा तो वह हमारे बीच अवश्य आयेंगे। अभिनेता संजय मिश्रा अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज का मनोरंजन करते रहे और उनकी अच्छी फिल्मे हम लोगों को देखने को मिलती रही।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-अब बदलेगा इस स्टेशन का नाम, डीएम ने प्रदेश सरकार को भेजा प्रस्ताव
 

Hindi News / Varanasi / #PatrikaEntertainment-नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड विजेजा अभिनेता संजय मिश्रा ने NDRF को किया सलाम, कही यह बाते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.