22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त मलंग फिल्म से आउट, ये एक्टर ले सकते हैं जगह

फिल्म के डायरेक्टर आरंभ सिंह ने पत्रिका से खास बातचीत में साक्षा किये अनुभव

2 min read
Google source verification
sanjay datt

sanjay datt

वाराणसी. अपनी कमबैक फिल्म भूमि के फ्लाप होने के बाद अभिनेता संजय दत्त के लिए एक बुरी खबर है। शूटिंग से पहले ही चर्चा में आई फिल्म मलंग से वो लगभग आउट हो चुके हैं! फिल्म के निर्माता निर्देशक उनकी जगह दूसरे एक्टर के नाम पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो संजय दत्त की जगह इमरान हाशमी ले सकते हैं। उनका नाम सबसे आगे चल रहा है।

असफल रही थी फिल्म भूमि
जेल से छूटने के बाद अभिनेता संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म भूमि को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। माना जा रहा था कि संजू बाबा वास्तव की तरह फिल्म भूमि से एक बार फिर पर्दे पर अपनी जोरदार वापसी करेंगें। पर इस फिल्म उतना अच्छा कारोबार नहीं कर सकी। जिसके बाद अब मलंग भी संजय के हाथ से छूटती दिख रही है।

शूटिंग से पहले ही मलंग की चर्चा
रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मलंग की कहानी बनारस के इर्द गिर्द बुनी हुई है। बताया जा रहा था कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त पूरी तैयारी कर चुके थे। बनारस की बोलचाल और संस्कृति पर भी उनका खासा फोकस था। रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म में मुख्य अभिनेता इंन्वेस्टिगेटिव अधिकारी को भूमिका में होगा।

डायरेक्टर ने कहा संजय के पास समय की कमी
पत्रिका से खास बातचीत में मलंग फिल्म के डायरेक्टर आरंभ सिंह ने बताया कि संजय के पास समय कम होने की वजह से वो मलंग की शूटिंग के लिए डेट नहीं दे पा रहे हैं। जिससे किसी अन्य अभिनेता के नाम पर विचार किया जा रहा है। बनारस के रहने वाले आरंभ ने बताया कि इसकी कहानी दर्शकों को खासा पसंद आयेगी। पर एक बात तो साफ है कि बहुचर्चित फिल्म मलंग को लेकर दर्शक जिस तरह से उत्साहित हैं। उसके लिए अब किसी बेहतरीन कलाकार को मुख्य भूमिका में लाना होगा। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस रेस में इमरान हाशमी का नाम पहले नंबर पर लिया जा रहा है।