लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप किसान अशोक दुबे ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि भदोही फोरलेन निर्माण में किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। किसान का आरोप है कि लेखपाल ने मनमाने ढंग से रिपोर्ट लगा दिया था जब उच्च न्यायालय से जांच हुआ तो सही रिपोर्ट लगाने के बाद भी लेखपाल नहीं सुन रहे और रिश्वत मांग रहा है।
मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक की जा चुकी है। लेकिन न्याय न मिलने से हताश किसान का कहना है कि आखिर न्याय के लिए कहां जाएं। उधर, जनसुनवाई के दौरान तहसील पहुंचे कुछ फरियादियों ने आरोप लगाया कि यहां के कर्मचारी मनमाने ढंग से तालाब का पट्टा कर दिया है। न कोई विज्ञापन हुआ और न ही कोई प्रक्रिया की गई और तालाब का पट्टा कर दिया गया।