bell-icon-header
वाराणसी

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखा किसान, 6 घंटे तक लगाए रहा टकटकी

PM Modi in Varanasi: केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद वाराणसी में पीएम मोदी का यह पहला दौरा है।

वाराणसीJun 18, 2024 / 06:47 pm

Vishnu Bajpai

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखा किसान, 6 घंटे तक लगाए रहा टकटकी

PM Modi in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी से तीसरी बार सांसद बनने के बाद पीएम मोदी मंगलवार को आभार जताने काशी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी के दौरे को लेकर काशी के किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस दौरान सम्मलेन में शामिल होने आए लोगों ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए पीएम मोदी को लेकर कई बातें बताईं। इसमें सबसे प्रमुख मुद्दा किसान सम्मान निधि का रहा।

छह घंटे तक पीएम मोदी को देखने के लिए बैठा रहा किसान

मंगलवार को वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल किसान विवेक कुमार जयसवाल ने कहा “पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त देने जा रहे हैं। हम लोगों के खाते में दो-दो हजार रुपया आएगा। इस पैसे से किसान को बड़ी सहूलियत होती है। खाद्य बीज का पैसा निकल जाता है। मैं पिछले छह घंटे से पीएम मोदी का इंतजार कर रहा हूं। उनको देखने के लिए हम लोग काफी उत्साहित हैं।”
यह भी पढ़ें

लो आ गया मॉनसून! अगले तीन घंटे बाद इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने बताया सात दिन का पूर्वानुमान

वहीं किसान विश्वनाथ सिंह का कहना है कि पीएम मोदी को लेकर जनता में उत्साह है। किसान सम्मान निधि नियमित अंतराल पर मिल रहा है। इसके जरिए किसान अपने खेत खलिहान की जरूरत को पूरा कर सकता है।

महिलाओं ने हर जगह सम्मान और मुकाम मिलने की बात कही

आजीविका सखी गायत्री पांडे ने कहा “पीएम मोदी काशी आ रहे हैं, हम लोगों को काफी खुशी है। महिलाओं को हर जगह सम्मान और मुकाम मिल रहा है। पीएम मोदी ने नारी शक्ति का सम्मान किया है।” समूह सखी नीरज देवी ने कहा “महिलाओं के हित में पीएम मोदी ने तमाम बड़े कदम उठाए हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी जोर देते रहे हैं। महिला सुरक्षा को हम लोग महसूस कर पा रहे हैं। आज महिला आर्थिक स्वावलंबन और स्वरोजगार से जुड़ी हुई है।”
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर किसानों में खुशी की लहर, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

कृषि सखी धन्नो ने कहा “गाय के गोबर से खाद बनाने का काम शुरू किया है। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।”

काशी में दर्शन-पूजन के साथ रात बिताएंगे पीएम मोदी

किसानों को सम्बोधित करने के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन करने के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। बरेका गेस्ट हाउस में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।

Hindi News / Varanasi / PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखा किसान, 6 घंटे तक लगाए रहा टकटकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.