छह घंटे तक पीएम मोदी को देखने के लिए बैठा रहा किसान
मंगलवार को वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल किसान विवेक कुमार जयसवाल ने कहा “पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त देने जा रहे हैं। हम लोगों के खाते में दो-दो हजार रुपया आएगा। इस पैसे से किसान को बड़ी सहूलियत होती है। खाद्य बीज का पैसा निकल जाता है। मैं पिछले छह घंटे से पीएम मोदी का इंतजार कर रहा हूं। उनको देखने के लिए हम लोग काफी उत्साहित हैं।” यह भी पढ़ें
लो आ गया मॉनसून! अगले तीन घंटे बाद इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने बताया सात दिन का पूर्वानुमान
वहीं किसान विश्वनाथ सिंह का कहना है कि पीएम मोदी को लेकर जनता में उत्साह है। किसान सम्मान निधि नियमित अंतराल पर मिल रहा है। इसके जरिए किसान अपने खेत खलिहान की जरूरत को पूरा कर सकता है।महिलाओं ने हर जगह सम्मान और मुकाम मिलने की बात कही
आजीविका सखी गायत्री पांडे ने कहा “पीएम मोदी काशी आ रहे हैं, हम लोगों को काफी खुशी है। महिलाओं को हर जगह सम्मान और मुकाम मिल रहा है। पीएम मोदी ने नारी शक्ति का सम्मान किया है।” समूह सखी नीरज देवी ने कहा “महिलाओं के हित में पीएम मोदी ने तमाम बड़े कदम उठाए हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी जोर देते रहे हैं। महिला सुरक्षा को हम लोग महसूस कर पा रहे हैं। आज महिला आर्थिक स्वावलंबन और स्वरोजगार से जुड़ी हुई है।” यह भी पढ़ें