scriptराष्ट्रपति के हाथों पदक पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, विद्यापीठ के नाम हुआ अनोखा रिकार्ड, देखें तस्वीरें | Patrika News
वाराणसी

राष्ट्रपति के हाथों पदक पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, विद्यापीठ के नाम हुआ अनोखा रिकार्ड, देखें तस्वीरें

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 45वान दीक्षांत समारोह धूम-धाम से संपन्न हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पदक पाकर मेधावियों का चेहरा खिल उठा।

वाराणसीDec 11, 2023 / 04:26 pm

SAIYED FAIZ

President Draupadi Murmu in Varanasi
1/6

राष्ट्रपति के हाथों पदक पाकर खिल उठे मेधावियों के चहरे, विद्यापीठ के नाम हुआ अनोखा रिकार्ड, देखें तस्वीरें

president_of_india_in_varanasi_6.jpg
2/6

मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जल संरक्षण का राष्ट्रपति ने दिया सन्देश, कलश में संरक्षित किया जल

president_of_india_in_varanasi_3.jpg
3/6

राष्ट्रपारी द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

president_of_india_in_varanasi_5.jpg
4/6

मेधावियों को मिला राष्ट्रपति के हाथों पदक, चहरे पर खिली मुस्कान

president_of_india_in_varanasi_2.jpg
5/6

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने बनाया अनोखा रिकार्ड, पहली बारे किसी स्टेट विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में की शिरकत, मेधावियों को बांटा पदक

president_of_india_in_varanasi_4.jpg
6/6

काशी विद्यापीठ के 65 मेधावियों को मिलना था पदक, प्रोटोकाल के अनुसार सिर्फ 16 विशिष्ट मेडल पाने वाले छात्रों को दिया गया पदक। विश्वविद्यालय के 65 संकायों में 14 में छात्र और 51 में छात्राओं ने मारी है इस वर्ष बाजी।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / राष्ट्रपति के हाथों पदक पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, विद्यापीठ के नाम हुआ अनोखा रिकार्ड, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.