मुख्तार अंसारी को बचा रही योगी सरकार पूर्व विधायक ने योगी सरकार पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई के हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है मैं हत्याकांड का गवाह हूं लेकिन सरकार नहीं चाहती कि मैं इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोर्ट में गवाही दूं। इसलिए वे मुझे सुरक्षा नहीं दे रही है।’ बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। अजय राय ने कहा कि सुनवाई से पहले वह संकट मोचन मंदिर में मत्था टेकेंगे। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए जाएंगे।