मतपेटी मे बंद प्रत्याशियों के भाग्य पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद है। कौन विजयी होगा तो परिणाम आने के बाद ही मालूम चलेगा। आठों ब्लाकों में कुल 101 न्याय पंचायत के 404 टेबल पर वोटाें की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर टेबल लगाने के साथ बल्ली और जाली से बैरिकेटिंग भी की गई है। सुरक्षा के लिहाज से मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा कर्मियों के साथ चिकित्सा हेल्प डेस्क के लिए अलग से स्थान बनाए गए हैं। यहां चिकित्सक के साथ दवाएं रहेंगी जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सके।
विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध आराजी लाइन के लिए जगतपुर डिग्री कॉलेज और काशी विद्यापीठ के लिए डिवाइन सैनिक स्कूल लहरतारा, सेवापुरी ब्लाक के लिए राजकीय आईटीआई कॉलेज कपसेठी में गिनती जारी है। बड़ागांव के लिए बलदेव डिग्री कॉलेज, पिंडरा के लिए नारायणी चैलेंजर कान्वेंट स्कूल गंगापुर, चोलापुर के लिए आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज, हरहुआ के लिए काशी कृषक इंटर कॉलेज, चिरईगांव के लिए जयप्रकाश स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरहा में गिनती शुरू हो गई है। पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने कहा है कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है। विजयी प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा है।