वाराणसी

UP Panchayat Election Update: 8 ब्लाकों में 101 न्याय पंचायत के 404 टेबल पर वोटाें की गिनती शुरू, चिकित्सा हेल्प डेस्क के लिए बना अलग स्थान

UP Panchayat Chunav Election Resukts 2021: चार चरणों में यूपी पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बारी है रिजल्ट की।

वाराणसीMay 02, 2021 / 10:57 am

Karishma Lalwani

UP Panchayat Election Update: आठों ब्लाकों में कुल 101 न्याय पंचायत के 404 टेबल पर वोटाें की गिनती शुरू, सुरक्षा कर्मियों के साथ चिकित्सा हेल्प डेस्क के लिए भी अलग स्थान

वाराणसी. UP Panchayat Chunav Election Resukts 2021: चार चरणों में यूपी पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बारी है रिजल्ट की। सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। वाराणसी के यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) को लेकर आठ ब्लॉकों की गिनती आठ स्थानों पर हो रही है। कुछ काउंटर पर गिनती शुरू हो गई है जबकि कुछ पर कागजातों का मिलान किया जा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोलने के साथ मतपेटियां निकालकर मतगणना स्थल पर लाई जा रही हैं। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक मतपेटियों को लाने के लिए अलग से रास्ते बनाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर प्रत्याशी और एजेंटों का एंटीजन टेस्ट कराने के बाद मतगणना स्थल में प्रवेश दिया गया है। मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेडिंग की गई है।
मतपेटी मे बंद प्रत्याशियों के भाग्य

पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद है। कौन विजयी होगा तो परिणाम आने के बाद ही मालूम चलेगा। आठों ब्लाकों में कुल 101 न्याय पंचायत के 404 टेबल पर वोटाें की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर टेबल लगाने के साथ बल्ली और जाली से बैरिकेटिंग भी की गई है। सुरक्षा के लिहाज से मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा कर्मियों के साथ चिकित्सा हेल्प डेस्क के लिए अलग से स्थान बनाए गए हैं। यहां चिकित्सक के साथ दवाएं रहेंगी जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सके।
विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

आराजी लाइन के लिए जगतपुर डिग्री कॉलेज और काशी विद्यापीठ के लिए डिवाइन सैनिक स्कूल लहरतारा, सेवापुरी ब्लाक के लिए राजकीय आईटीआई कॉलेज कपसेठी में गिनती जारी है। बड़ागांव के लिए बलदेव डिग्री कॉलेज, पिंडरा के लिए नारायणी चैलेंजर कान्वेंट स्कूल गंगापुर, चोलापुर के लिए आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज, हरहुआ के लिए काशी कृषक इंटर कॉलेज, चिरईगांव के लिए जयप्रकाश स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरहा में गिनती शुरू हो गई है। पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने कहा है कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है। विजयी प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा है।
ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत के चुनाव परिणामों से तय होगा प्रमुख राजनीतिक दलों का भविष्य

ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग शुरू, मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, मिर्जापुर में पुलिस को धक्का देकर घुसे पोलिंग एजेंट

Hindi News / Varanasi / UP Panchayat Election Update: 8 ब्लाकों में 101 न्याय पंचायत के 404 टेबल पर वोटाें की गिनती शुरू, चिकित्सा हेल्प डेस्क के लिए बना अलग स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.