वाराणसी

Emergency landing यास चक्रवात में उलझे विमान की वाराणसी में करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिग

Emergency landing मुम्बई से उड़ान भरने वाले जैट विमान को दरभंगा में खराब मौसम की वजह से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल रही थी। 105 यात्रियों के साथ विमान दरभंगा के आसमाान में चक्कर लगाता रहा। इससे उसका इंधन खत्म होने लगा तो वाराणसी में इसकी एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

वाराणसीMay 28, 2021 / 02:41 pm

shivmani tyagi

Emergency landing

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी ( varansi news ) मुंबई से 105 यात्रियों को लेकर दरभंगा ( Darbhanga )
जा रहे जेट विमान की वाराणसी ( Varansi ) में बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मौसम खराब ( yaas Cyclone ) होने की वजह से विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर चक्कर लगाता रहा लेकिन लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इससे विमान का ईंधन खत्म होने लगा। यह बात जब यात्रियों को पता चली तो उनकी सांसे अटक गईं। बाद में विमान को सकुशल वाराणसी एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों समेत विमान के क्रू मेंबर ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें

Weather Update यास चक्रवात के बाद अब नौतपा का कहर, वेस्ट में तापमान 39 के पार

दरअसल मुंबई से जेट विमान एसजी 944 ने 105 यात्रियों के साथ दरभंगा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। यह विमान यास चक्रवात की वजह से विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। विमान ने दरभंगा एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए लेकिन इसके बाद भी उतरने की अनुमति नहीं मिली। लगातार चक्कर लगाने से विमान का इंधन लेवल कम होने लगा। इसके बाद आनन-फानन में वाराणसी एयरपोर्ट पर संपर्क साधा गया और दोपहर करीब 2:12 पर विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर सकुशल लैंडिंग हो गई। यहां विमान ( aircraft ) में इंधन भरा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोपहर बाद जब दरभंगा का मौसम साफ हुआ तो इस विमान ने सभी यात्रियों के साथ शाम करीब 3:34 पर एक बार फिर से दरभंगा के लिए उड़ान भरी और सभी यात्रियों के साथ विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा।
यह भी पढ़ें

चक्रवात ‘यास’ का बड़ा असर, तूफान के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, यूपी आने जाने वाली कई ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट

इस घटना के बाद मौसम को देखते हुए दिल्ली और मुंबई से दरभंगा जाने वाली 11 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अहमदाबाद से भी दरभंगा के विमान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट निदेशक विप्लव मंडल ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि याद चक्रवात की वजह से दरभंगा का मौसम ठीक नहीं है। दरभंगा क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी यास चक्रवात की वजह से यहां विमान सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
यह भी पढ़ें

यूपी में चक्रवाती तूफान यास का असर, सुलतानपुर में झमाझम बारिश, देखें वीडियो

बता दें कि जनवरी माह में भी स्पाइस जेट के एक विमान को खराब मौसम की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा था। उस विमान में करीब 125 लोग सवार थे। दरभंगा के स्थान पर वाराणसी में यात्रियों के उतारने पर स्पाइस जेट प्रबंधन ने सभी यात्रियों के टिकट के पूरे वह पैसे वापस कर दिए थे। उस दौरान भी विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर चक्कर लगाता रहा था लेकिन उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई थी इसके बाद क्रू-मेंबर ने वाराणसी एयरपोर्ट पर संपर्क करके विमान की लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
यह भी पढ़ें

Weather Forecast कमजोर हुआ यास चक्रवात, अब नौतपा बढाऐगा तापमान

यह भी पढ़ें

यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलनी शुरू, आने वाला है तूफान ‘यास’, एडवाइजरी-हेल्पलाइन नंबर जारी

Hindi News / Varanasi / Emergency landing यास चक्रवात में उलझे विमान की वाराणसी में करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.