इस तरह होगा काम महाशिवरात्रि, होली आदि पर्व पर हर साल लाखों की संख्या में लोग वाराणसी आते हैं। इनमें प्रदेश के लोगों के साथ-साथ विदेशी भी शामिल हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले सैलानियों की संख्या के कारण स्वच्छता मिशन बड़ी चुनौती बन जाती है। एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का निर्माण, मुकम्मल सीवर लाइनें आदि न होना गंदगी से जंग में बड़ी बाधा है। ऐसे में नगर में ठोस कचरा का स्मार्ट प्रबंधन हो रहा है। इसमें स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कचरा घरों को जोड़ दिया जाएगा। सड़क किनारे बने सार्वजनिक शौचालय, सड़क किनारे रखे गए कंटेनर आदि भी सेंटर से जोड़े गए हैं। सबी जगह से कूड़ा उठाकर नियमित रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छता वॉर रूम भी बना है जहां से प्रबंधन की मुकम्मल निगरानी हो रही है।
नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छता वॉर रूम भी बना है जहां से प्रबंधन की मुकम्मल निगरानी हो रही है।