वाराणसी

शीतलहर और घने कोहरे की वजह से कई प्लेन डाइवर्ट पांच विमान हुए लेट, यात्री परेशान

यूपी में मौसम लगातार खराब होता जा रहा है। शीतलहर और घने कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। वाराणसी में रविवार सुबह पूरे दिन कोहरा और धुंध छाया रहा। जिस वजह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पांच विमान देरी से पहुंचे।

वाराणसीJan 02, 2022 / 11:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

शीतलहर और घने कोहरे की वजह से कई प्लेन डाइवर्ट पांच विमान हुए लेट, यात्री परेशान

वाराणसी. यूपी में मौसम लगातार खराब होता जा रहा है। शीतलहर और घने कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। वाराणसी में रविवार सुबह पूरे दिन कोहरा और धुंध छाया रहा। जिस वजह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पांच विमान देरी से पहुंचे। साथ ही दो विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा। साथ ही कई विमान निरस्त हो गए। कुछ विमान तो देर तक वाराणसी आसमान में चक्कर काटते रहे पर जब इजाजत नहीं मिली तो लखनऊ चले गए। विमान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वाराणसी एयरपोर्ट पर 100 मीटर हुई दृश्यता

वाराणसी में रात्रि 8.00 बजे तक एयरपोर्ट पर 100 मीटर की दृश्यता हो गई। इंडिगो की बंगलुरु से वाराणसी आए विमान को 7.55 लखनऊ भेज दिया गया। वहीं इंडिगो के ही मुंबई से वाराणसी आने वाले विमान को भी लखनऊ भेज दिया गया। इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से गो एयरवेज का विमान 160 यात्रियों को लेकर 10.40 बजे और इंडिगो का विमान हैदराबाद एयरपोर्ट से 118 यात्रियों को लेकर 11.10 बजे वाराणसी के हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का आने वाले 2 दिनों के लिए शीत लहर का अलर्ट, तेजी से गिरेगा पारा

विमान यात्री डर के मारे कांपें

एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने की वजह से विमान हवा में चक्कर लगाने लगा। कई चक्कर लगाने के बाद जब विमान के पायलट ने वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से विमान को उतारने की इजाजत नहीं मिली। वजह बताई गई कि, दृश्यता कम है। तब दोनों विमान हवा में चक्कर लगाते रहे। विमान यात्रियों की सांसें हवा में अटकी रहीं। काफी देर चक्कर लगाने के बाद विमान को डायवर्ट कर लखनऊ एयरपोर्ट भेज दिया गया।
दृश्यता सामान्य हुई

दृश्यता सामान्य होने के बाद गो एयरवेज का विमान लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचा। इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस का हैदराबाद वाला विमान लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 1.40 बजे दोपहर वाराणसी पंहुचा।
यह भी पढ़ें

नए साल 2020 के पहले दिन कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का शीत लहर और बढ़ने का अलर्ट

देर से पहुंचे विमान

1- स्पाइसजेट का विमान एसजी 201 मुंबई से वाराणसी सुबह 9.50 बजे की जगह दोपहर 12.13 बजे पहुंचा।
2- गो एयरवेज जी8 381 मुंबई से सुबह 9 बजे उड़ान भर कर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11.15 बजे पहुंचता है लेकिन यह विमान दृश्यता साफ होने के बाद 12.05 बजे पहुंचा।
3- गो एयरवेज जी 8- 805 बैंगलोर से 02.10 बजे दोपहर में उड़ान भरकर शाम 04.25 बजे पहुचता है, लेकिन निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से पहुंचा।
4- इंडिगो 6ई 6471 अहमदाबाद से शाम 05.20 बजे उड़ान भरकर शाम 07.10 बजे पहुंचने क बजाय एक घंटे देरी से पहुंचा।
यह विमान निरस्त रहा

गो एयरवेज का विमान जी8 182 दिल्ली से वाराणसी ऑपरेशनल कारण से निरस्त रहा।

Hindi News / Varanasi / शीतलहर और घने कोहरे की वजह से कई प्लेन डाइवर्ट पांच विमान हुए लेट, यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.