वाराणसी

GRP को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का गबन कर फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

23 मई को गांव में शादी कर पत्नी के साथ मुम्बई भागने की फिराक में था, पहले भी मुम्बई पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

वाराणसीMay 29, 2019 / 04:36 pm

Devesh Singh

GRP and Criminal

वाराणसी. जीआरपी कैंट को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने करोड़ों का घोटाला करके फरार चल रहे 50 हजार के इनामी ज्योति प्रसाद ङ्क्षबद उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया। ज्योति के उपर कुरियर कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन करने व मुम्बई में जयश्री नाम की महिला की बिल्डिंग में कंपनी चलाते समय 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। इसी मामले में पहले भी वह मुम्बई पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था लेकिन वह चकमा देकर फरार होने में कामयाब हुआ था। आरोपी अपने गांव में 23 मई को शादी रचाने के बाद पत्नी सहित मुम्बई जाने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही जीआरपी ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़े:-NGT टीम करेगी तमसा के जल के गुणवत्ता की जांच
कैंट जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि 20 नवम्बर 2017को ही लल्ला को पकड़ा गया था लेकिन वह कैंट स्टेशन पर मुम्बई पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हुआ था, जिसका मुकदमा कैंट जीआरपी में दर्ज है। अशोक कुमार दुबे ने बताया कि काफी सयम से ज्योति प्रसाद ङ्क्षबद की तलाश थी। मुखबिरों का जाल बिछाया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भदोही रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। जीआरपी मुखबिर के साथ साथ मौके पर पहुंची। मुखबिर से इशारा से बताया कि प्लेटफार्म नम्बर पर एक पर लल्ला मौजूद है। इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ज्योति प्रसाद ङ्क्षबद उर्फ लल्ला निवासी थाना चौरी जिला भदोही है। आरोप के पास से 2200 रुपये नगद, 6 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े:-रेप के आरोप में फंसे घोसी सांसद ने कोर्ट में नहीं किया सरेंडर, अब एक जून तक का मिला मौका
 

फास्ट कोरियर एंड कार्गाे लिमिटेड कंपनी के नाम पर किया था करोड़ों का गबन
जीआरपी के अनुसार आरोपी मुम्बई में फास्ट कोरियर एंड कार्गो लिमिटेड नाम की कंपनी चलाता था। वहां पर लोगों के करोड़ों रुपये गबन कर गांव भाग आया था। इसके बाद उसे भदोही से गिरफ्तार किया गया था और मुम्बई पुलिस उसे अपने साथ लेकर जा रही थी लेकिन वह कैंट पर चमका देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रेलवे ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा था बाद में पुलिस महानिरीक्षक रेलवे ने इस पुरस्कार राशि को बढ़ा कर 50 हजार कर दिया था।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में जून से शुरू हो जायेगा एडमिशन का दौर
 

20 मई को तिलक था 23 मई को शादी की थी
आरोपी का गांव में 20 मई को तिलक था और 23मई को शादी हुई थी। इसके बाद पत्नी के साथ मुम्बई जा रहा था। आरोपी ने मीडिया को बताया कि वह सुलह करने ही मुम्बई जा रहा था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को इस बात की सूचना दे दी गयी है और वहां की पुलिस ने बताया है कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़े:-राज्यमंत्री ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार है तो करना होगा काम
 

Hindi News / Varanasi / GRP को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का गबन कर फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.