वाराणसी

UP College में छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद, चुनाव अधिकारी नियुक्त

इस समय हो सकता है छात्रसंघ चुनाव, सबसे पहले चुनाव संचालन कमेटी का होगा गठन
 

वाराणसीSep 07, 2019 / 06:31 pm

Devesh Singh

UP Collage

वाराणसी. यूपी कॉलेज में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद हो गया है। प्राचार्य डा.विजय बहादुर सिंह ने उद्यान विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.दिवाकर सिंह को प्रधान चुनाव अधिकारी बनाया है। प्रधान चुनाव अधिकारी अब चुनाव संचालन कमेटी का गठन कर छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। जिले में सबसे पहले यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होने की संभावना बन गयी है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था पूर्वांचल का सबसे लंबा ओवरब्रिज का शिलान्यास, अब हुआ भूमि पूजन
IMAGE CREDIT: Patrika
चुनाव अधिकारी डा.दिवाकर सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन से तिथि पर सहमति मिलने के बाद ही छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। 9 सितम्बर को पुलिस प्रशासन से संभावित तिथि को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद ही छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जायेगा। परिसर के सूत्रों की माने तो कॉलेज प्रशासन इसी माह चुनाव कराना चाहती है। पीएम नरेन्द्र मोदी का 17 सितम्बर को संभावित आगमन को देखते हुए उसके बाद चुनाव कराने की तैयारी है। कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री चार प्रमुख पद है इसके अतिरिक्त पांच संकाय प्रतिनिधि व छात्रावास प्रतिनिधि पद पर भी चुनाव होते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार हजार से अधिक वोटर अपने पदाधिकारी का चयन करेंगे।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर कक्ष में ठेकेदार सुसाइड केस, तीन बार गिरायी रिवाल्वर नहीं गिरी गोली
पिछली गलती से सीखा सबक, बैलेट पेपर तक नहीं होगी प्रत्याशियों की पहुंच
यूपी कॉलेज में पिछले साल छात्रसंघ चुनाव को लेकर जमकर विवाद हुआ था। मतगणना के दौरान चुनाव हार रहे प्रत्याशियों ने बैलेट पेपर को फाड़ दिया था जिसके बाद जमकर हंगामा मचा था। कॉलेज प्रशासन ने पिछली गलती से सबक सीख लिया है और इस बार ऐसी व्यवस्था होगी, जिससे मतगणना के समय किसी भी हाल में बैलेट पेपर तक प्रत्याशियों की पहुंच न हो पाये।
यह भी पढ़े:-जहां किया था जल-थल मोक्ष वाहिनी का लोकार्पण, वहीं अरुण जेटली की अस्थियां होगी प्रवाहित

Hindi News / Varanasi / UP College में छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद, चुनाव अधिकारी नियुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.