पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बढ़ते अपराध ने पुलिस प्रशासन की नीद उड़ायी हुई है। पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है और अपराधी जेल से ही जरायम की दुनिया में अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हुए हैं। बनारस की जिला जेल में छापेमारी के दौरान कई बार मोबाइल मिल चुका है। वहां की इन स्थितियों को देखते हुए डीएम व एसएसपी ने जिला जेल में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। दोनों अधिकारियों ने एक घंटे से अधिक समय तक बैरकों की तलाशी ली है। जेल में बंद शातिर अपराधियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों के सिस्टम को भी चेक किया है। बंदियों के पास रखे समान की जांच की गयी। अधिकारियों ने जेल परिसर में लगे सीसीटीवी एंव अन्य सुरक्षा उपकरणों को भी जांचा। छापेमारी के बाद जेल से बाहर आये एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया िका जिलाधिकारी के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया गया था। सारे सिस्टम को चेक किया गया है। जेल व्यवस्था में स्थानीय स्तर पर जो सुधार हो सकता है उसके अनुसार कदम उठाये जायेंगे। मुलाकाती एक बार में कितना सामान ला सकते हैं इसके लिए जो नियम बना हुआ है उसी अनुसार जिलाधिकारी ने जेलर को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़े:-जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर बना यह नया गाना, आप भी सुन कर कहेंगे वाह
यह भी पढ़े:-जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर बना यह नया गाना, आप भी सुन कर कहेंगे वाह