वाराणसी. लोलार्क षष्ठी (ललई छठ) के पावन अवसर पर पुत्र प्राप्ति की कामना लिए लाखों निसंतान दंपतियों ने लोलार्क कुंड में डुबकी लगाई। पुत्र कामना व पुत्र की सलामती की मुराद लिए लोलार्क कुंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार की शाम से ही लगने लगी थी, और समय के साथ भीड़ बढ़ती ही रही। लोलार्क षष्ठी स्नान के लिए रात तक स्नानार्थियों की लंबी कतार लग गयी। कुंड में मंगलवार की रात से शुरू हुआ पुत्र कामना स्नान बुधवार को पूरे दिन चलता रहा। कोई पुत्र प्राप्ति के लिए तो कोई उसके सलामती के लिए तो कोई मुराद पूरी होने के बाद लोलार्क कुंड में डुबकी लगा रहा था। लोलार्क कुंड में डुबकी लगाने के लिए पूर्वांचल सहित देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु आये थे।