
Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने डायल-112 पीआरवी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पीआरवी में बैठे कांस्टेबल सोनू मौर्या, ड्राइवर राजेश यादव और हेड कांस्टेबल संतोष गौंड बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पहले पीएचसी चिरईगांव ले जाया गया, जहां गंभीर अवस्था में हेडकांस्टेबल संतोष गौंड को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गाजीपुर से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर
चौकी प्रभारी चिरईगांव मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की अल-सुबह साढ़े 5 बजे के आस-पास चौबेपुर थाने से पीआरवी डायल-112 वाराणसी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी में टक्कर मार दी जिससे उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को फौरन पीएचसी चिरईगांव ले जाया गया।
एक की हालत गंभीर
इस घटना में कांस्टेबल सोनू मौर्या, ड्राइवर राजेश यादव और हेड कांस्टेबल संतोष गौंड घायल हो गए। पीएचसी में इलाज के बाद कांस्टेबल सोनू मौर्या, ड्राइवर राजेश यादव को छोड़ दिया गया। वहीं हेडकांस्टेबल संतोष गौंड को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
21 Jun 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
