वाराणसी

कांवर यात्रा की चॉपर से एटीएस रखेगी नजर, स्नाइपर भी होंगे तैनात, कुंभ की तरह मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था

मुख्य सचिव ने खराब सड़कों पर लगायी PWD के अधिकारियों को फटकार, मीटिंग में बिजली कटने से हुई किरकिरी

वाराणसीJul 12, 2019 / 02:47 pm

Devesh Singh

Chief Secretary Home Anup Chandra Pandey and DGP OP Singh

वाराणसी. मुख्य सचिव गृह अनूप चन्द्र पांडेय के साथ डीजीपी ओपी सिंह ने सावन को देखते हुए बनारस के साथ आजमगढ़, प्रयागराज व मिर्जापुर मंडल की समीक्षा की है। बैठक के दौरान कांवरियों के लिए सड़के नहीं बना पाने पर मुख्य सचिव ने PWD अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई तक सड़क बनाने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान बिजली कटने से भी अधिकारियों की जमकर किरकिरी हुई। डीजीपी ने बताया कि इस बार कांवर यात्रा में कुंभ मेले की तरह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रदेश सरकार से चॉपर की मांग की गयी है जो मिल जायेगा। चॉपर से एटीएस की टीम कांवर यात्रा पर नजर रखेगी। साथ ही स्नाइपर की भी तैनाती होगी।
यह भी पढ़े:-गजब इस जिले में नहीं मिले दागी पुलिसकर्मी, एक भी नहीं किये गये रिटायर
IMAGE CREDIT: Patrika
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि 17 जुलाई से सावन को देखते हुए तीन मंडल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी है। कांवर यात्रा में पुलिस के साथ अन्य विभागों के लिए एक इंटीग्रेटेड कांट्रोल रूम बनाया जायेगा। यहां पर स्वास्थ्य, सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की एक साथ नजर रखी जायेगी। डीजीपी ने कहा कि अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक खास टीम बनायी गयी है। डॉयल 100 को भी कांवर यात्रा को लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं। एंटी टेररिज्म टीम को भी कांवर यात्रा के दौरान तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ में हम लोगों ने खास सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी थी, जिसकी सभी जगहों पर तारीफ हो रही है इसी तर्ज पर कांवर यात्रा की भी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। डीजीपी ने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर पैरा मिलेक्ट्री की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। शासन की मंशा के अनुसार एक माह के सावन के दौरान कांवर यात्रा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। बैइक के बाद मुख्य सचिव व डीजीपी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया है। साथ ही हेल्प डेस्क की भी स्थिति जानी।
यह भी पढ़े:-NGT की सख्ती बेअसर, सीवर व बाढ़ के पानी में डूबा वरूणा कॉरीडोर
 

Hindi News / Varanasi / कांवर यात्रा की चॉपर से एटीएस रखेगी नजर, स्नाइपर भी होंगे तैनात, कुंभ की तरह मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.